
कोटा.
शहर के सभी कोचिंग संस्थानों को एकजुट होकर कॉमन फेसिलिटेशन सेंटर बनाना चाहिए। इस सेंटर में योगा, स्पोर्टस, इंटरटेनमेंट, बैंक, पुलिस, प्रशासन सभी सुविधाएं रहें। जमीन के लिए कोचिंग संस्थान यथोचित एजेंसी से मिले। इसके लिए विधायक संदीप शर्मा भी लगातार कोशिश कर रहे हैं।
ये बात कलक्टर डॉ. रवि कुमार सुरपुर ने मंगलवार को कॉम्पीटिटिव्ह एजुकेशनल यूथ सोसायटी (सीईवायएस) द्वारा एक होटल में आयोजित अभिनंदन समारोह में कही। कोचिंग संस्थान, निजी स्कूल और हॉस्टलों की इस सोसायटी ने सुरपुर के कार्यकाल के दौरान कोचिंग के क्षेत्र में हुए सकारात्मक कार्यों को याद किया। सुरपुर ने भी उम्मीद जताई कि जो कार्य शुरू किए गए हैं वे आगे भी जारी रहेंगे। उन्होंने यह भी कहा कि कोटा कोचिंग सेक्टर को जब भी उनकी जरूरत होगी वे हाजिर हो जाएंगे। सीईवायएस अध्यक्ष व रेजोनेंस क्लासेस के सीएमडी डॉ. आरके वर्मा ने कहा कि कोटा के कोचिंग संस्थान सिर्फ पढ़ाई पर ही ध्यान देते थे, डॉ. सुरपुर ने पढ़ाई के साथ अन्य गतिविधियां शुरू करवाई। इनसे विद्यार्थियों में सकारात्मक बदलाव आया।
संभागीय आयुक्त रघुवीर सिंह मीणा ने कहा, कोटा का नाम हमेशा बना रहे। इसके लिए सभी मिलकर काम करें। एलन करियर इंस्टीट्यूट के निदेशक नवीन माहेश्वरी ने संचालन किया। प्रदेश कांग्रेस के महासचिव पंकज मेहता ने भी संबोधित किया। मोशन आईआईटी के निदेशक नितिन विजय, राव आईआईटी के निदेशक डॉ. वीवी राव, बंसल क्लासेस के निदेशक समीर बंसल, कॅरियर पाइंट के निदेशक ओम माहेश्वरी, वाइब्रेंट एकेडमी के निदेशक नरेन्द्र अवस्थी, एलबीएस समूह के चेयरमैन कुलदीप माथुर, एमडी मिशन के निदेशक राज दाधीच, मां भारती स्कूल के निदेशक शलभ विजय, सर्वोदय पैरामाउंट स्कूल के निदेशक अजहर मिर्जा, एस.आर. पब्लिक स्कूल के निदेशक अंकित राठी, बीएसएन एकेडमी के निदेशक डॉ. नकुल विजय, प्रगति स्कूल के निदेशक डॉ. परवेज, सेन्ट्रल एकेडमी तलवंडी के निदेशक गौरव शर्मा, हॉस्टल एसोसिएशन व चम्बल हॉस्टल एसोसिएशन के प्रतिनिधि आदि मौजूद थे।
कोटा में ही पहना जोधपुरी साफा
डॉ. सुरपुर का तबादला जोधपुर हुआ है। आयोजकों ने इसे ध्यान में रखकर उन्हें जोधपुरी साफा पहनाया। कलक्टर ने भी इसे पूरे समय पहने रखा। एलन की तरफ से राधा-कृष्ण की प्रतिमा व अन्य संस्थानों के निदेशकों ने स्मृति चिह्न भेंट किए। एडीएम सिटी सुनीता डागा, एएसपी अनंत कुमार भी उपस्थित रहे।