Wednesday, May 10, 2017

Praveen Singh

ग्रीष्मावकाश के दौरान ऑनलाइन होंगे अधिकारियों व कर्मियों के सेवा अभिलेख


बीकानेर

प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों की सेवा पुस्तिका में दर्ज सूचनाएं इस बार गर्मी की छुट्टियों में ऑन लाईन कर दी जाएगी।

माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने सभी प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा के उप निदेशकों व जिला शिक्षा अधिकारियों को अपने अधीनस्थ संस्था प्रधानों को उनके विद्यालय में कार्यरत कर्मचारियों के सेवा अभिलेखों को एकीकृत ऑन लाईन सूचना प्रणाली पर दर्ज करने के लिए पांबद करने के निर्देश दिए हैं।

 इसके लिए विभाग ने विशेष रूप से एकीकृत वेब साईट विकसित की है, जिस पर संस्था प्रधानों को कार्मिकों के सेवा अभिलेख में दर्ज सूचनाओं को ऑन लाईन करना होगा। विभाग द्वारा कर्मचारियों के सेवा अभिलेख ऑन लाईन करने का

दो दिवसीय प्रशिक्षण संस्था प्रधानों व मण्डल व जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के संस्थापन कार्मिकों को दिया जा चुका है। संस्था प्रधानों को प्रशिक्षित कर डाटा फिडिंग 20 जनवरी तक करवाना था

लेकिन प्रशिक्षित मास्टर ट्रेनरों ने अपने जिले में ऑन लाईन सेवा अभिलेख के लिए किसी भी संस्था प्रधान को प्रशिक्षित नहंीं किया। अब विभाग ने इसे गंभीरता से लेते हुए गर्मी की छुट्टियों में सभी कार्मिकों के सेवा अभिलेख को ऑन लाईन सूचना प्रणाली के तहत विकसित वेब साईट पर फीड करने के निर्देश दिए है। 

Praveen Singh

About Praveen Singh -

Author Description:

Subscribe to this Blog via Email :