Wednesday, May 10, 2017

Praveen Singh

टीचर बनने के लिए हो जाएं तैयार, 14 मई को होगी पीटीईटी



अजमेर।

 महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय पीटीईटी-2017 की तैयारियों में जुट गया है। गुरुवार से विश्वविद्यालय राज्य के विभिन्न जिलों में परीक्षा सामग्री भेजना शुरू करेगा।

परीक्षा समन्वयक प्रो. बी. पी. सारस्वत ने बताया कि राज्य में 14 मई को दो पारियों में पीटीईटी और बीएससी/बीए बीएड परीक्षा होगी। इसमें 2 लाख 30 हजार अभ्यर्थी शामिल होंगे।

दोपहर 2 से शाम 5 बजे होने वाली पीटीईटी के लिए सभी जिला मुख्यालयों पर 602 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। वहीं सुबह 9 से 12 बजे होने वाली बीएससी/बीए बीएड में 32 हजार अभ्यर्थी बैठेंगे।

इसके लिए 62 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। परीक्षा सामग्री गुरुवार से रवाना की जाएगी। इसको लेकर सभी जिला कलक्टर, पुलिस अधीक्षक, कॉलेज शिक्षा, स्कूल शिक्षा विभाग को पत्र लिखे गए हैं।

सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

पीटीईटी परीक्षा के दौरान सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रहेंगे। केंद्राधीक्षकों के अलावा पर्यवेक्षक परीक्षा के दौरान नजर रखेंगे। नकल रोकने के लिए उडऩदस्ते आकस्मिक जांच करेंगे। प्रत्येक केंद्र पर पुलिसकर्मियों की ड्यूटी लगाई गई है। 

Praveen Singh

About Praveen Singh -

Author Description:

Subscribe to this Blog via Email :