बीकानेर|ग्रीष्मावकाश में होने वाले आवासीय टीचर्स ट्रेनिंग कैम्पों को लेकर राज्यभर में शिक्षक समुदाय विरोध कर रहा है। ट्रेनिंग कैम्पों को गैर आवासीय करने की मांग पर शिक्षक वर्ग डटा हुआ है। शिक्षक नेताओं ने चेतावनी दी है, यदि राज्य सरकार ने मांगें नहीं मानी तो कैम्पों का बहिष्कार किया जाएगा। इसी कड़ी में पिछले दो दिन से जिले में भी शिक्षकों की ओर से विरोध-प्रदर्शन का क्रम जारी है।
778 शिक्षकों ने किए हस्ताक्षर
आवासीयशिविर के विरोध में शिक्षा निदेशालय के सामने हस्ताक्षर अभियान गुरुवार को दूसरे दिन भी जारी रहा। संयोजक बनवारी शर्मा और अनिल जोशी ने बताया कि दो दिनों में कुल 778 शिक्षक-शिक्षिकाओं ने हस्ताक्षर कर आवासीय शिविर को गैर आवासीय करने की मांग की है। हस्ताक्षर अभियान के बाद शिक्षकों का एक प्रतिनिधि मंडल संयुक्त निदेशक कार्मिक नूतन बाला कपिला से मिला। आम शिक्षकों ने आवासीय शिविरों के आदेश पर शिक्षा सचिव के खिलाफ नाराजगी व्यक्त किए। प्रतिनिधि मंडल ने संयुक्त निदेशक कार्मिक को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर गैर आवासीय शिविर आयोजित करने की मांग रखी। प्रतिनिधि मंडल में शिक्षक नेता श्रवण पुरोहित, संजय पुरोहित, जी.एस.मान, किशोर पुरोहित, धूमल भाटी आदि शामिल हुए।
कलेक्ट्रेटपर प्रदर्शन
शिक्षकसंघ राष्ट्रीय के बैनर तले जिले के शिक्षकों ने आवासीय शिविर के विरोध में गुरुवार को कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। वहीं बीकानेर प्रभारी मंत्री डॉ.रामप्रताप से मिलकर आवासीय शिविर को गैर आवासीय करवाने की मांग रखी। जिलाध्यक्ष राजेश जोशी ने कहा कि अब तक गैर आवासीय शिविर आयोजित होते आए है लेकिन इस बार सरकार ने आवासीय शिविर का फैसला किया है। जिससे शिक्षकों में आक्रोशित है। प्रभारी मंत्री ने मोबाइल पर शिक्षामंत्री से वार्ता कर शिक्षकों की समस्या से अवगत करवाया। वहीं प्रारंभिक शिक्षा निदेशक से भी मोबाइल पर वार्ता कर पत्र सरकार को भेजने के निर्देश दिए। इससे पूर्व प्रदेश मंत्री रवि आचार्य, मंडल संयुक्त मंत्री ओमप्रकाश बिश्नोई, सुरेश व्यास के नेतृत्व में शिक्षकों ने कलेक्टर को शिक्षा मंत्री के नाम का ज्ञापन सौंपा। शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रदेश उपाध्यक्ष चंद्रप्रकाश शर्मा ने भी आवासीय शिविर का विरोध किया है।