एमडीएसविश्वविद्यालय की ओर से पीटीईटी-2017 परीक्षा 14 मई को राज्य के सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित कराई जाएगी। प्रवेश परीक्षा में राज्य स्तर पर लगभग 2.30 लाख अभ्यर्थी शामिल होंगे।
जबकि बीकानेर जिले में पंजीकृत 6,443 अभ्यर्थियों के लिए यह परीक्षा 18 सेंटर पर होगी। परीक्षा दोपहर 2 से शाम 5 बजे तक होगी। वहीं बीए, बीएससी-बीएड प्रवेश पूर्व परीक्षा-2017 के लिए राज्य स्तर पर करीब 32 हजार अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। जबकि जिला स्तर पर अभ्यर्थियों की संख्या 641 है। जिला समन्वयक उज्जवल गोस्वामी ने बताया कि बीए,बीएससी-बीएड प्रवेश पूर्व परीक्षा सुबह 9 से दोपहर 12 बजे तक राजकीय डूंगर कॉलेज में होगी। परीक्षा के सफल आयोजन के लिए प्रत्येक केंद्र पर ऑब्जर्वर और पांच फ्लाइंग दल गठित किए गए है। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों को परीक्षा शुरू होने से एक घंटा पूर्व संबंधित केंद्र पहुंचना होगा।
इसके अलावा प्रवेश पत्र के साथ फोटोयुक्त मूल आईडी साथ लाना होगा। पीटीईटी- 2017 परीक्षा के प्रवेश पत्र वेबसाइट पर अपलोड कर दिए गए है। अभ्यर्थी अपने प्रवेश पत्र ऑनलाइन डाउनलोड कर सकेंगे।