Saturday, May 13, 2017

Praveen Singh

किसी की रीढ़ की हड्डी तो किसी के पेट में कैंसर का ऑपरेशन, कैसे रहेंगी आवासीय कैम्प में अध्यापिकाएं



रासीसरस्कूल में टीचर ऊषा के सरवाइकल के कारण गले में हर वक्त पट्टा बंधा रहता है। रीढ़ की हड्डी का ऑपरेशन हो चुका है। कमर में भी पट्टा बांधना पड़ता है। इसी प्रकार गोविंद तालाब यूपीएस में अध्यापिका संगीता शर्मा के पेट में कैंसर की गांठ का ऑपरेशन हो चुका है। उसके भी कमर पर पट्टा बंधा हुआ है। आवासीय शिविर को लेकर परेशान इन अध्यापिकाओं ने बुधवार को शिक्षा निदेशालय के बाहर शुरू हुए हस्ताक्षर अभियान में पहुंच कर अपनी पीड़ा बयान की। दोनों अध्यापिकाओं के मेजर सर्जरी हो चुकी है और इन दिनों वे चिकित्सीय व्यवस्थाओं के अनुसार ही रहती हैं। आवासीय शिविर में उनके लिए अनुकूल व्यवस्थाएं नहीं हो सकेंगी। इसे लेकर दोनों चिंतित हैं। ऐसी कई अध्यापिकाएं अपनी समस्याएं लेकर आवासीय शिविर के विरोध में हस्ताक्षर करने पहुंची। पहले ही दिन 400 से अधिक शिक्षकों ने अभियान के विरोध में हस्ताक्षर किए। भीषण गर्मी में निदेशालय के बाहर टैंट लगाए अभियान के संयोजक बनवारी शर्मा और अनिल जोशी सोशल मीडिया के जरिए लगातार शिक्षकों से संपर्क में लगे रहे। शिक्षक संघ प्रगतिशील के जी.एस.मान, शारीरिक शिक्षक संघ के धूमल भाटी, भगत सिंह ने किशोर पुरोहित सहित कई शिक्षक नेताओं ने मौके पर पहुंचकर अभियान का समर्थन किया। 

इधर, परिषद ने शुरू की तैयारी 

आवासीयशिक्षक प्रशिक्षण शिविरों के विरोध के चलते राजस्थान प्रारंभिक शिक्षा परिषद ने शिविर संचालन की तैयारी शुरू कर दी है। परिषद उपायुक्त स्नेहलता हारित इस सिलसिले में जयपुर से यहां पहुंची। परिषद कार्यालय में उन्होंने प्रशिक्षण को लेकर बीईईओ, पीई ईओ एवं आरपी की मीटिंग ली। शिविर की व्यवस्थाओं के बारे में पूछा। डीईओ प्रारंभिक एवं डाइट प्राचार्य ब्रह्म दत्त शर्मा, डीईओ माध्यमिक केके मुदगल, एडी पीसी जोरावर सिंह, एडी पीसी रमसा हेतराम बिश्नोई, प्रशिक्षण प्रभारी सरोज सोलंकी भी इस अवसर पर मौजूद थे। दूसरी तरफ वरिष्ठ शिक्षक संघ रेस्टा की जिला कार्यकारिणी की बैठक में भी आवासीय शिविरों का विरोध किया गया। लाली बाई पार्क में हुई बैठक में प्रदेश प्रवक्ता मोहर सिंह मीणा ने आवासीय शिविरों के औचित्य पर सवाल उठाए। जिलाध्यक्ष शिवचरण जोशी ने सभी उमावि में अनिवार्य विषयों के पद सृजित करने, प्रिंसिपल के पद स्वीकृत करने की बात कही। बजरंग मोयल, आनंद व्यास, ओम पूनिया,नवर| मेघवाल आदि नेता भी मौजूद थे। 

शिक्षा निदेशालय के बाहर लगे कैंप में आवासीय शिविरों के विरोध में हस्ताक्षर करते शिक्षक। 

संगीता शर्मा, अध्यापिका 

ऊषा, अध्यापिका 

शिक्षक संघ राष्ट्रीय के कार्यकर्ता करेंगे कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन 

भीषणगर्मी में आवासीय प्रशिक्षण शिविर लगाने के विरोध में शिक्षक संघ राष्ट्रीय के कार्यकर्ता गुरुवार कलेक्ट्रेट पर प्रदर्शन करेंगे। संगठन के जिला मंत्री राजेश जोशी ने बताया कि जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन देकर शिविर गैर आवासीय करने, सुविधानुसार प्रशिक्षण लेने की छूट देने तथा एक जिले से दूसरे जिले में प्रशिक्षण लेने के आदेश वापस लेने की मांग की जाएगी। 

निदेशालय पर आज पिकेटिंग 

राजस्थानप्रारंभिक शिक्षा परिषद की ओर से 15 मई से प्रस्तावित आवासीय शिविरों के विरोध में शिक्षक गुरुवार को निदेशालय पर पिकेटिंग करेंगे। संयोजक अनिल जोशी ने बताया कि सुबह 10 से दोपहर तीन बजे तक हस्ताक्षर अभियान चलाया जाएगा। उसके बाद शिक्षा निदेशक का घेराव कर उन्हें ज्ञापन सौंपा जाएगा। शिक्षक उस वक्त तक निदेशालय से नहीं जाएंगे जब तब शिविरों को गैर आवासीय कर जिला मुख्यालय पर आयोजित करने के आदेश जारी नहीं किए जाते। बनवारी शर्मा ने बताया कि जिले में चार हजार से अधिक शिक्षकों का चयन शिविर के लिए हुआ है। 

नेत्रहीनगर्भवती अध्यापिकाओं को छूट 

नेत्रहीनऔर गर्भवती अध्यापिकाओं को आवासीय प्रशिक्षण शिविरों से छूट दे दी गई है। बीकानेर ब्लॉक में सपना खत्री नेत्रहीन हैं। इसी प्रकार श्रीडूंगरगढ़ में सरिता चौधरी उर्मिला मीणा, नोखा में गीता चौधरी, बीकानेर में नेक परवीन चारों गर्भवती हैं। लूणकरणसर की शशिबाला गोदारा के छह माह का छोटा बच्चा है। इन सभी अध्यापिकाओं को आवासीय प्रशिक्षण शिविरों से मुक्त करने के लिए जिला शिक्षाधिकारी माध्यमिक ने आदेश जारी किए हैं। 

मुख्यसचिव को दिया ज्ञापन 

राजस्थानप्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ के प्रदेश पदाधिकारियों ने प्रारंभिक शिक्षा परिषद की ओर से लगाए जा रहे आवासीय शिविरों के विरोध में बुधवार को जयपुर में मुख्य सचिव को ज्ञापन दिया है। महामंत्री महेन्द्र पांडे के अनुसार प्रदेशाध्यक्ष शशि भूषण वरिष्ठ उपाध्यक्ष विपिन प्रकाश शर्मा के नेतृत्व में एक शिष्टमंडल ने मुख्य सचिव को ग्रामीण क्षेत्रों के भौगोलिक हालात और स्कूलों की स्थिति की जानकारी दी। उन्हें बताया कि शिविरों के गैर आवासीय करने, किसी भी जिले और ब्लॉक के शिविर में भाग लेने की छूट होनी चाहिए। 


Praveen Singh

About Praveen Singh -

Author Description:

Subscribe to this Blog via Email :