
बीकानेर
राज्य के सरकारी स्कूलों के संस्था प्रधानों को अब शाला दर्पण पोर्टल अपडेट रखना होगा। ग्रीष्मावकाश में भी संस्था प्रधानों को स्कूल की सूचनाएं अपडेट रखनी होंगी।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद ने सभी संस्था प्रधानों को विद्यालय प्रोफाइल व इन्फ्रास्ट्रक्चर मॉड्यूल में विद्यालय परिसर, कक्षा कक्ष, संसाधन विवरण, प्रयोगशाला तथा अन्य सुविधाओं को अपडेट रखने को कहा है।
परिषद के राज्य परियोजना निदेशक अशफाक हुसैन ने बताया कि पोर्टल पर गलत सूचना अथवा अपडेट नहीं होने पर संस्था प्रधान जिम्मेदार होंगे।