ब्यावर| सर्वशिक्षा अभियान की ओर से आयोजित होने वाले ग्रीष्मावकाश आवासीय शिक्षक प्रशिक्षण के आयोजन के लिए शनिवार रविवार को प्रदेश के समस्त जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय सहित ब्लॉक कार्यालयों में अन्य दिनों की तरह कार्य होगा। सर्व शिक्षा अभियान के अधिकारियों ने बताया कि 15 मई से 17 जून तक होने वाले आवासीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविर में आने वाले शिक्षकों को कोई परेशानी ना हो, इसके लिए शिक्षा विभाग ने संबंधित जिला ब्लॉक स्तरीय कार्यालयों को अवकाश के दिन भी खोलने के आदेश दिए हैं। कार्यालय के कर्मचारी अधिकारी प्रशिक्षण स्थलों में आने वाले शिक्षकों को दी जाने वाली व्यवस्था को सुनिश्चित करेंगे।