प्रारंभिकशिक्षा शास्त्र द्विवर्षीय डिप्लोमा (बीएसटीसी) की मुख्य परीक्षाएं एक जून से शुरू होकर 22 जून तक चलेगी।
कार्यालय पंजीयक शिक्षा विभागीय परीक्षाएं, राजस्थान ने मुख्य परीक्षा का टाइम टेबल घोषित कर दिया है। पंजीयक शंकर लाल खोरवाल ने बताया कि बीएसटीसी प्रथम वर्ष की परीक्षा एक जून से और द्वितीय वर्ष की दो जून से शुरू होंगी। परीक्षा एक पारी में सुबह 8 से दोपहर 11 बजे तक कराई जाएगी। उन्होंने बताया कि अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र 20 मई तक जारी कर दिए जाएंगे। वहीं 31 मई, 2017 तक सभी परीक्षार्थियों की उपस्थिति 200 कार्य दिवस होनी अनिवार्य है। निर्धारित कार्य दिवस के कम उपस्थिति वाले अभ्यर्थियों की सूचना संस्था प्रधानों से मांगी गई है। राज्यभर में पंजीकृत लगभग 31 हजार अभ्यर्थियों के लिए 52 परीक्षा केंद्र गठित किए गए हैं। इन अभ्यर्थियों में 17 हजार प्रथम वर्ष और 14 हजार द्वितीय वर्ष के है।
2 comments
Write commentsStudents ki copiya gayab ho jati h ....result rok diye jate h....bikaner bstc main.....plzzzz help us.....plzzzz
ReplyHamara result dijiye hamain........
Reply