Wednesday, May 10, 2017

Praveen Singh

40 दिन बाद बजेगी स्कूलों में घंटी, गर्मियों की छुट्टियां प्रारम्भ

अलवर.

अलवर. सरकारी स्कूलों में बुधवार से गर्मियों की छुट्टियोंं के साथ बच्चों की मस्ती प्रारम्भ  हो गई। अब सरकारी स्कूल जून को खुलेंगे। सरकारी स्कूलों में मंगलवार को पढ़ाई का अंतिम दिन था।

प्रदेश के सभी सरकारी स्कूलों में 10 मई से 18 जून तक ग्रीष्मकालीन अवकाश है। स्कूलों में इस बार 9 मई को अंतिम कार्य दिवस रहा। शिक्षा-सत्र 1 मई से प्रारम्भ हो चुका है लेकिन इन दिनों में विद्यार्थियों की उपस्थिति कम रही। इस बार शिक्षा सत्र में 19 जून को स्कूल फिर खुलेंगे और 30 जून तक प्रवेशोत्सव का दूसरा चरण चलेगा। इस बार ग्रीष्मकालीन अवकाश 40 दिन का होगा।

अधिकतर सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों में गर्मियों की छुट्टियां होना प्रारम्भ हो गई हैं। इसके साथ घरों में बच्चोंं की मस्ती प्रारम्भ हो जाएगी। बच्चे ग्रीष्मवकाश में कहीं घूमने तो कोई हॉबी क्लासेज में जाने की तैयारी कर रहे हैं।

कक्षा 8 वीं से बड़ी कक्षाओं के विद्यार्थी ग्रीष्मवकाश में अतिरिक्त कक्षाओंं में जाकर तैयारी करते हैं। अधिकतर विद्यार्थी गणित विषयों की तैयारी करते हैं। यही नहीं शहरों में खेल प्रशिक्षण के प्रति बच्चों का रुझान बढ़ा है।

Praveen Singh

About Praveen Singh -

Author Description:

Subscribe to this Blog via Email :