Wednesday, May 10, 2017

Praveen Singh

टीचर्स ने ढोल-मंजीरे बजाकर पहनाई माला, कुछ यूं पूजा नाग देवता को



अजमेर।

ग्रीष्मकालीन प्रशिक्षण शिविरों को आवासीय करने के विरोध में शिक्षक संघ सियाराम के पदाधिकारियों व शिक्षकों ने कलक्ट्रेट के बाहर नाग पूजा की। संघ के जिला मंत्री रेवत सिंह ने बताया कि नागरूपी बैनर कलक्ट्रेट के बाहर रखकर कार्यकर्ताओं ने रोली-मोली से पूजा कर माला चढ़ाई। वहीं नाग देवता को दूध पिलाने की परंपरा भी निभाई।

संगठन के सदस्यों ने ढोल, झालर, मजीरे, खड़ताल व घंटी बजाकर आरती की। कार्यकर्ताओं ने आवासीय शिविरों के विरोध में जमकर नारेबाजी की। उन्होंने शिविरों को गैर आवासीय नहीं करने पर बहिष्कार की चेतावनी भी दी।

प्रदेश महामंत्री बृजेन्द्र शर्मा, सावित्री शर्मा, अनुराधा शर्मा, राजेश दुबे, माकनलाल माली, नीतू चतुर्वेदी, मीना शर्मा, प्रदीप अरजानी, मनोज वैष्णव, जितेन्द्र माथुर, लालचंद शर्मा, ईश्वर सिंह, प्रकाश सिंह, नगेन्द्र सिंह, मुकेश शर्मा, दिनेश शर्मा, रमेश आचार्य, नीतू सिंह आदि मौजूद रहे।

कल करेंगे शिक्षक प्रदर्शन

राजस्थान शिक्षक संघ राष्ट्रीय की ओर से आवासीय शिक्षक प्रशिक्षण शिविरों के विरोध में 11 मई को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया जाएगा। संघ के जिलाध्यक्ष भंवर सिंह राठौड़ ने बताया कि ग्रीष्मावकाश में गैर आवासीय शिविरों को इस वर्ष सरकार ने आवासीय कर दिया है, इससे शिक्षक-शिक्षिकाओं को भीषण गर्मी में ना केवल परेशानी होगी बल्कि प्रशिक्षण स्थल वाले विद्यालयों में पानी-बिजली सहित गर्मी से राहत की कोई सुविधाएं भी उपलब्ध नहीं होगी।

कई शिक्षिकाएं मासूम बच्चों को घर पर अकेला नहीं छोड़ सकती तो कई शिक्षक अपने बीमार अभिभावकों को छोड़कर छह दिनों से शिविरों में रात-दिन नहीं रह सकते हैं। 

Praveen Singh

About Praveen Singh -

Author Description:

Subscribe to this Blog via Email :