Saturday, May 13, 2017

Praveen Singh

वर्धमान महावीर खुला विवि की मुख्य परीक्षाएं 15 जून से


वर्धमानमहावीर खुला विश्वविद्यालय, कोटा की ओर से स्नातक-स्नातकोत्तर स्तर की मुख्य परीक्षाएं 15 जून से शुरू होकर 4 अगस्त तक चलेगी। 

इससे पूर्व विभिन्न पाठ्यक्रमों से संबंधित प्रायोगिक विषयों के कैम्प इसी माह शुरू हो जाएंगे। प्रायोगिक कैम्पों के बाद प्रायोगिक परीक्षाएं होगी। क्षेत्रीय निदेशक डॉ.सुभाषचंद्र ने बताया कि 15 मई से शुरू होने वाले प्रायोगिक कैम्प 10 एवं 20 दिवसीय होंगे। स्नातक स्तर पर विज्ञान और भूगोल के सभी प्रायोगिक विषयों कैम्प राजकीय डूंगर कॉलेज में होंगे। कम्प्यूटर एवं पुस्तकालय विज्ञान विषय के प्रायोगिक कैम्प क्षेत्रीय केंद्र मुक्ता प्रसाद में करवाए जाएंगे। स्नातकोत्तर स्तर पर भूगोल और रसायन शास्त्र के कैम्प डूंगर कॉलेज, राजकीय लोहिया कॉलेज चूरू, एमडी पीजी महाविद्यालय श्रीगंगानगर में होंगे। वहीं एमएससी पूर्वाद्व में प्राणीविज्ञान, वनस्पति विज्ञान, भौतिक शास्त्र सहित एमएससी फाइनल में प्राणिशास्त्र के कैम्प डूंगर कॉलेज, एमडी पीजी कॅालेज श्रीगंगानगर में होंगे। उन्होंने बताया कि प्रायोगिक कैम्प से संबंधित अन्य जानकारी विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दी गई है। जिन स्टूडेंट्स के आंतरिक मूल्यांकन लागू है उनको परीक्षा जून-2017 के लिए आंतरिक मूल्यांकन हल कर 15 मई तक जमा करवाने होंगे। 


Praveen Singh

About Praveen Singh -

Author Description:

Subscribe to this Blog via Email :