बीकानेर | शिक्षासत्र 2016-17 में बीकानेर मंडल में चलाए गए मिशन मेरिट अभियान के तहत 10वीं-12वीं कक्षा के रिजल्ट की स्कूलवार समीक्षा होगी। बीकानेर मंडल माध्यमिक के उपनिदेशक ओमप्रकाश सारस्वत ने इसके लिए पांच सदस्यीय कमेटी का गठन किया है। मंडल के सहायक निदेशक चंद्रशेखर हर्ष को कमेटी का संयोजक नियुक्त किया गया है। यह कमेटी पिछले शिक्षा सत्र के परीक्षा परिणाम से तुलना कर रिपोर्ट उपनिदेशक को सौंपेगी। उपनिदेशक ने कमेटी सदस्यों को राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड से 10वीं-12वीं का रिजल्ट जारी होने से पहले मंडल के तीनों जिलों से बोर्ड परीक्षा-2016 का डाटा एकत्रित करने के भी निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के बेहतर रिजल्ट के लिए बीकानेर मंडल स्तर पर मिशन मेरिट अभियान चला गया था। सरकारी स्कूलों के छात्र-छात्राओं के परीक्षा परिणाम में संख्यात्मक और गुणात्मक सुधार के लिए चलाए गए इस अभियान के दौरान चयनित छात्र-छात्राओं को कठिन विषयों की पढ़ाई के लिए स्कूलों में एक्सट्रा क्लासेज भी लगाई गई थी। उधर, माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने भी परीक्षा परिणाम घोषित करने की तैयारियां शुरू कर दी है। अगले सप्ताह तक 10वीं और 12वीं कक्षा का परीक्षा परिणाम जारी होने की संभावना है।