Sunday, April 23, 2017

Praveen Singh

वेबसाइट नहीं खुलने से नीट के विद्यार्थी परेशान रहें

अजमेर| सीबीएसईनीट 2017 की वेबसाइट तकनीकी कारणों के चलते शनिवार को दिन भर बंद रही। सीबीएसई द्वारा नीट 2017 के विद्यार्थियों के प्रवेश पत्र जारी किए जाने की सूचना के बावजूद वेबसाइट से प्रवेश पत्र अपलोड नहीं हो रहे थे। रात करीब 10 बजे से वेबसाइट सुचारू हुई और प्रवेश पत्र डाउनलोड होने लगे। सीबीएसई ने भी अपनी ओर से विद्यार्थियों के मेल पर उनके प्रवेश पत्र भेजने शुरू किए। दिन में वेबसाइट पर क्लिक किया या तो लिखा आया कि यह सुविधा अस्थाई रूप से उपलब्ध नहीं है। बाद में लिखा आने लगा -Our Servers are facing a temporary problem. We regret the inconvenience caused. Please try again after some time. शाम को 7 बजे बाद भी लिखा रहा है कि The service is unavailable. ऐसे में नीट के विद्यार्थी परेशान होते रहे।

*👬📚एज्युकेशन न्यूज ग्रुप 📚👭*


Praveen Singh

About Praveen Singh -

Author Description:

Subscribe to this Blog via Email :