Sunday, April 23, 2017

Praveen Singh

दर्शनशास्त्र और लोक प्रशासन के अभ्यर्थी 2 तक दे सकेंगे आवेदन

अजमेर| राजस्थानलोक सेवा आयोग द्वारा कॉलेज व्याख्याता दर्शनशास्त्र लोक प्रशासन के अभ्यर्थियों से 2 मई तक विस्तृत परीक्षा आवेदन पत्र मांगे हैं। दोनों विषयों का परिणाम घोषित किया जा चुका है।

2मई तक आवेदन कर सकेंगे अभ्यर्थी : आयोगसचिव गिरिराज सिंह कुशवाहा के अनुसार इन दोनों परीक्षाओं में साक्षात्कार के लिए सफल अभ्यर्थी आयोग की वेबसाइट www.rpsc.rajasthan.gov.in से विस्तृत आवेदन पत्र डाउनलोड कर दो प्रतियों में भरकर आवश्यक शैक्षणिक प्रशैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ आयोग को 2 मई 2017 तक व्यक्तिगत या डाक द्वारा प्रस्तुत कर सकेंगे। अभ्यर्थियों की पात्रता की जांच की जाएगी। पात्र अभ्यर्थियों को ही साक्षात्कार के लिए आमंत्रित किया जाएगा। प्राप्तांक बाद में घोषित होंगे।

31और 53 अभ्यर्थी सफल घोषित : आयोगद्वारा दर्शनशास्त्र में 31 अौर लोक प्रशासन में 53 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए सफल घोषित किया गया है। जल्द ही साक्षात्कार कार्यक्रम जारी होगा। आयोग द्वारा वेबसाइट पर कट आॅफ मार्क्स भी जारी किए गए हैं। कॉलेज शिक्षा विभाग के लिए विभिन्न विषयों में व्याख्याता के पदों के लिए राजस्थान शिक्षा सेवा नियम (महाविद्यालय शाखा) नियम, 1986 के अंतर्गत व्याख्याता (कॉलेज शिक्षा) प्रतियोगी परीक्षा-2014 के विभिन्न विषयों की परीक्षा आयोजित की गई थी। सामान्य ज्ञान तृतीय प्रश्न पत्र की परीक्षा 24 अप्रैल 2016 को एवं विषय- दर्शनशास्त्र प्रश्न पत्र-प्रथम एवं द्वितीय की परीक्षा 8 जुलाई 2016 को दो सत्रों में आयोजित की गई।

*👬📚एज्युकेशन न्यूज ग्रुप 📚👭*


Praveen Singh

About Praveen Singh -

Author Description:

Subscribe to this Blog via Email :