Sunday, April 23, 2017

Praveen Singh

संस्कृत शिक्षा में पदोन्नति से 119 स्कूल प्रधानाचार्य बने

अजमेर| संस्कृतशिक्षा विभाग में 119 स्कूल प्रधानाचार्यों के पदस्थापन के आदेश जारी हुए हैं। स्कूल प्राध्यापकों एवं प्रधानाध्यापकों के साथ-साथ पातेय वेतन पर कार्यरत स्कूल प्राचार्य एवं कॉलेज व्याख्याता भी इसमें शामिल हैं। अब तक स्कूलों में पातेय वेतन पर ही कुछ प्रधानाचार्य कार्यरत थे। राजस्थान संस्कृत शिक्षा सामान्य विषय संघ के प्रदेश प्रवक्ता सूरज करण बोहरा के अनुसार निदेशालय संस्कृत शिक्षा ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। उन्होंने बताया कि इस पदोन्नति में सामान्य विषय प्राध्यापकों प्रधानाध्यापकों को शामिल नहीं करने, 20 से भी अधिक रिट पिटीशन एवं माननीय न्यायालय के अंतिम निर्णय के अधीन रहने जैसे मुद्दों पर सरकार को विचार करना चाहिए।
*👬📚एज्युकेशन न्यूज ग्रुप 📚👭*


Praveen Singh

About Praveen Singh -

Author Description:

Subscribe to this Blog via Email :