
जोधपुर
एनएलयू जोधपुर को थाईलैण्ड की राजधानी बैंकाक में आयोजित एशिया के सर्वाधिक विश्वसनीय ब्राण्ड अवाड्र्स सेरेमनी 2016 में सम्मानित किया गया है। विश्वविद्यालय के कुलसचिव सोहनलाल शर्मा ने बताया कि इस पुस्कार के लिए आईबीसी इन्फोमीडिया की ओर से एशिया के दस बड़े देशों में भौतिक सर्वेक्षण आयोजित किया गया। एमआरजी के सहयोग से एक लाख उपभोक्ताओं का ऑनलाइन सर्वे किया गया।
यह है देश की दूसरी सबसे अच्छी लॉ यूनिवर्सिटी
ब्राण्ड रिसर्च रिपोर्ट के आधार पर रैंकिंग करके 50 सर्वश्रेष्ठ ब्राण्ड्स का चयन किया गया। पुरस्कृत होने वाले ब्राण्ड्स की सूची में एनएलयू जोधपुर का नाम भी घोषित किया गया। यूनिवर्सिटी की ओर से असिस्टेंट डीन (लॉ) एस के कौशिक को यह पुरस्कार प्रापत करने के लिए नामित किया गया। विश्वविद्यालय की कुलपति डॉ. पूनम सक्सेना ने एनएलयू जोधपुर की सफलता पर कहा कि हम अपने विद्यार्थियों एवं फैकल्टी मैम्बर्स को लगातार विश्वस्तरीय मंचों पर सफलता के नित नए सोपान चढ़ते देख रहे हैं। यह पूरे प्रदेश के लिये गर्व की बात है।
जोधपुर की इस दिवंगत बेटी की याद में देशभर के एनएलयू के बीच होंगी प्रतियोगिता
उन्होंने बताया कि थाई चैम्बर ऑफ कॉमर्स के बेल्जियन लक्जमबर्ग प्रेसीडेंट डॉ. सुथर्म वेलेसेथियन तथा आईबीसी इन्फोमीडिया के सीईओ हेमन्त कौशिक ने 16 अप्रेल 2017 को थाईलैण्ड की राजधानी बैंकाक के होटल ग्राण्ड हयात में एशिया के सर्वाधिक विश्वसनीय ब्राण्ड अवाड्र्स सेरेमनी 2016 पुरस्कार प्रदान किए। आईबीसी इन्फोमीडिया न्यूजर्सी (अमरीका) स्थित इण्टरनेशनल काउंसलिंग कॉर्पोरेशन का एक प्रभाग है।