शहर के सुविवि में हर बार परीक्षा परिणामों को लेकर हंगामा होता रहा है लेकिन उसके बावजूद भी परिणामों को लेकर पारदर्शिता नहींं आ रही है। सोमवार को वाणिज्य महाविद्यालय के छात्रनेता लवपाल सिंह चौहान के नेतृत्व में एमकॉम बैंकिंग एवं व्यावसायिक अर्थशास्त्र प्रथम सेमेस्टर के परिणाम में आई त्रुटियों के समाधान को लेकर छात्रों ने प्रशासनिक भवन के बाहर प्रदर्शन किया और विवि रजिस्ट्रार को ज्ञापन सौंपा।
लवपाल सिंह ने बताया कि गत 15 अप्रेल को एमकॉम बैंकिंग एवं व्यावसायिक अर्थशास्त्र प्रथम सेमेस्टर का परिणाम घोषित किया गया जिसमें कई विद्यार्थियों को आर्थिक विश्लेषण विषय में 80 में से 10 से भी कम अंक प्रदान किए गए जो कि किसी भी परिस्थिति में संभव नहीं है। इस पर रजिस्ट्रार ने तुरंत परीक्षा नियंत्रक से बात की और छात्रों को आश्वासन दिया कि कुलपति प्रो. जेपी शर्मा के अवकाश से लौटने पर इस मामले पर छात्र हितों में उचित निर्णय लिया जाएगा। छात्रों ने साफ कहा कि अगर परिणामों में सुधार नहीं हुआ और आगे से रिजल्ट में त्रुटियों को रोकने के प्रबंध नहीं किए गए तो उग्र आंदोलन छेड़ा जाएगा।
लवपाल सिंह ने बताया कि गत 15 अप्रेल को एमकॉम बैंकिंग एवं व्यावसायिक अर्थशास्त्र प्रथम सेमेस्टर का परिणाम घोषित किया गया जिसमें कई विद्यार्थियों को आर्थिक विश्लेषण विषय में 80 में से 10 से भी कम अंक प्रदान किए गए जो कि किसी भी परिस्थिति में संभव नहीं है। इस पर रजिस्ट्रार ने तुरंत परीक्षा नियंत्रक से बात की और छात्रों को आश्वासन दिया कि कुलपति प्रो. जेपी शर्मा के अवकाश से लौटने पर इस मामले पर छात्र हितों में उचित निर्णय लिया जाएगा। छात्रों ने साफ कहा कि अगर परिणामों में सुधार नहीं हुआ और आगे से रिजल्ट में त्रुटियों को रोकने के प्रबंध नहीं किए गए तो उग्र आंदोलन छेड़ा जाएगा।