Monday, April 24, 2017

Praveen Singh

पत्रिका अभियान का बड़ा असर- 4237 स्कूलों में चरण पादुका दिवस, 3.54 लाख बच्चों ने ली शपथ


बाड़मेर.
नंगे पांव स्कूल जाने वाले बच्चों की पीड़ा समझते हुए पत्रिका की ओर से प्रारंभ किया गया अभियान तपन भरी राह, बने नन्हों के हमराही के तहत सोमवार को बड़ा असर हुआ। जिले की 4237 स्कूलों में शिक्षकों व अभिभावकों ने नंगे पांव स्कूल आने वाले बच्चों के लिए जूते उपलब्ध करवाने के लिए चरण पादुका दिवस आयोजित हुआ। जिला कलक्टर सुधीर कुमार ने जिले की एक स्कूल में अपनी ओर से जूते उपलब्ध करवाए तो यहां के प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ ने 51 हजार के जूते उपलब्ध करवाए है। साथ ही जिलेभर में अभिभावक, सामाजिक संगठन और भामाशाहों ने स्कूल पहुंचकर नंगे पांव स्कूल आने वाले बच्चों को जूत उपलब्ध करवाने की हौड़ दिखी।

जिला कलक्टर बच्चों को जूते पहनाते हुए

जिला कलक्टर सुधीर कुमार शर्मा ने जिला मुख्यालय की गांधीनगर सरकारी स्कूल में नंगे पांव स्कूल आने वाले बच्चों को अपनी ओर से जूते पहनाते हुए उनसे कहा कि जूते पहनकर ही स्कूल आएं। जूते न हों तो शिक्षकों को बताएं वे आपके लिए प्रबंध करेंगे।

-विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में प्राथमिक माध्यमिक शिक्षक संघ ने 50 हजार रुपए के जूते जिलेभर में उपलब्ध करवाने की घोषणा करते हुए संकल्प लिया कि 1 जुलाई तक सभी बच्चों को जूते उपलब्ध करवाने के लिए संघ पूरी मेहनत करेगा।-शिक्षक संघ जिलाध्यक्ष नूतनपुरी

-जिलेभर में यह मुहिम सोमवार को चली। 4237 स्कूलों के 3 लाख 54 हजार बच्चों ने शपथ ली कि वे नंगे पांव सकूल नहीं आएंगे और विद्यालय प्रबंधन समितियों, अभिभावकों और शिक्षकों ने भी संकल्प लिया कि वे इसक लिए लगातार बच्चों को प्रेरित करेगे।- बीईईओ कृष्णसिंह बाड़मेर


Praveen Singh

About Praveen Singh -

Author Description:

Subscribe to this Blog via Email :