भीम.
यदि आप शिक्षित बेरोजगार हैं एवं उचित मार्गदर्शन एवं कोचिंग संस्थानों की मोटी रकम देकर अच्छी कोचिंग प्राप्त करने में सक्षम नहीं है तो आपके लिए अच्छी खबर है। यहां टॉडगढ़ के एसडीएम ने आपणां टाबर योजना शुरू की है, जो पूरी तरह से निशुल्क है और यहां पढ़ाने वाले शिक्षक भी अधिकारी होंगे। हालांकि वह अवकाश के दिन ही अपने अनुभवों का लाभ देंगे, लेकिन एक चयनित अधिकारी अगर अपने अनुभव युवाओं को दे तो सफलता उम्मीदें काफी अधिक हो जाती हैं।
अजमेर जिले के टॉडगढ़ उपखण्ड मजिस्ट्रेट पद पर नियुक्त राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डॉ. दिनेश रॉय सापेला ने आपणा टाबर योजना शुरू की है। जिसमें क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार को विशेष कोचिंग एवं प्रतियोगिता में पूर्व तैयारी की विशेष टिप्स बताई जाएंगी। ताकि क्षेत्र के बेरोजगारों को भी राजकीय सेवाओं में प्रतिनिधित्व मिले एवं अधिकाधिक लोग राजकीय सेवाओं के साथ-साथ प्रशासनिक सेवाओं में भी चयनित हो सकें।
डॉ. सापेला बताते है कि युवाओं को जब राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी कोंचिग देंगे एवं उनका अनुभव मिलेगा तो यहां के युवाओं को संबल मिलेगा। हर शनिवार-रविवार व अन्य अवकाश के दिनों में विभिन्न विषय विशेषज्ञ व अनुभवी लोग क्षेत्र के बेरोजगारों को नि:शुल्क कोचिंग व मार्गदर्शन देंगे।
भामाशाह के सहयोग से संचालन
एसडीएम ने बताया कि सभी विशेषज्ञ फ्री समय में नि: शुल्क सहयोग करेंगे। भामाशाहों के सहयोग से शीघ्र ही पंचायत क्षेत्र में सुसज्जित लाइब्रेरी का निर्माण कराया जाएगा। इसमें युवाओं को मार्गदर्शन मिलेगा। योजना की निगरानी स्वयं एसडीएम करेंगे और समय मिलने पर पढाएंगे भी।
यूं कराएं पंजीयन
कोई भी बेरोजगार युवा आपणां टाबर योजना में रजिस्टे्रशन करा सकता है। इसके लिए एसडीएम के कार्यालय के बेसिक नम्बर 0146 2-28 1233 या कार्यालय में सीधे ही पंहुचकर रजिस्टे्रशन करा सकता है। क्लास 6 मई से शुरू की जाएंगी।
कई अधिकारी बनेंगे मार्गदर्शक
एसडीएम ने बताया कि आपणां टाबर योजना बेरोगजारों के लिए कॅरियर बनाने का सुविधापूर्ण मंच है। जिसमें आईएएस, आरएएस, अध्यापक, ग्राम सेवक, सेना, नेवी, एलडीसी, रेलवे पुलिस, मेडिकल सहित विभिन्न क्षेत्र में नौकरी के लिए प्रयास कर रहे युवाओं का मार्गदर्शन किया जाएगा। जिसमें प्रथम सेमीनार 6 मई से शुरू होगा। जिसमें अनुपमा टेलर उपनिदेशक अजमेर, राधिका देवी सहायक कलक्टर जयपुर, अनिल सिंघल सहित कई अधिकारी मार्ग दर्शक बनेंगे।
यदि आप शिक्षित बेरोजगार हैं एवं उचित मार्गदर्शन एवं कोचिंग संस्थानों की मोटी रकम देकर अच्छी कोचिंग प्राप्त करने में सक्षम नहीं है तो आपके लिए अच्छी खबर है। यहां टॉडगढ़ के एसडीएम ने आपणां टाबर योजना शुरू की है, जो पूरी तरह से निशुल्क है और यहां पढ़ाने वाले शिक्षक भी अधिकारी होंगे। हालांकि वह अवकाश के दिन ही अपने अनुभवों का लाभ देंगे, लेकिन एक चयनित अधिकारी अगर अपने अनुभव युवाओं को दे तो सफलता उम्मीदें काफी अधिक हो जाती हैं।
अजमेर जिले के टॉडगढ़ उपखण्ड मजिस्ट्रेट पद पर नियुक्त राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी डॉ. दिनेश रॉय सापेला ने आपणा टाबर योजना शुरू की है। जिसमें क्षेत्र के शिक्षित बेरोजगार को विशेष कोचिंग एवं प्रतियोगिता में पूर्व तैयारी की विशेष टिप्स बताई जाएंगी। ताकि क्षेत्र के बेरोजगारों को भी राजकीय सेवाओं में प्रतिनिधित्व मिले एवं अधिकाधिक लोग राजकीय सेवाओं के साथ-साथ प्रशासनिक सेवाओं में भी चयनित हो सकें।
डॉ. सापेला बताते है कि युवाओं को जब राजस्थान प्रशासनिक सेवा के अधिकारी कोंचिग देंगे एवं उनका अनुभव मिलेगा तो यहां के युवाओं को संबल मिलेगा। हर शनिवार-रविवार व अन्य अवकाश के दिनों में विभिन्न विषय विशेषज्ञ व अनुभवी लोग क्षेत्र के बेरोजगारों को नि:शुल्क कोचिंग व मार्गदर्शन देंगे।
भामाशाह के सहयोग से संचालन
एसडीएम ने बताया कि सभी विशेषज्ञ फ्री समय में नि: शुल्क सहयोग करेंगे। भामाशाहों के सहयोग से शीघ्र ही पंचायत क्षेत्र में सुसज्जित लाइब्रेरी का निर्माण कराया जाएगा। इसमें युवाओं को मार्गदर्शन मिलेगा। योजना की निगरानी स्वयं एसडीएम करेंगे और समय मिलने पर पढाएंगे भी।
यूं कराएं पंजीयन
कोई भी बेरोजगार युवा आपणां टाबर योजना में रजिस्टे्रशन करा सकता है। इसके लिए एसडीएम के कार्यालय के बेसिक नम्बर 0146 2-28 1233 या कार्यालय में सीधे ही पंहुचकर रजिस्टे्रशन करा सकता है। क्लास 6 मई से शुरू की जाएंगी।
कई अधिकारी बनेंगे मार्गदर्शक
एसडीएम ने बताया कि आपणां टाबर योजना बेरोगजारों के लिए कॅरियर बनाने का सुविधापूर्ण मंच है। जिसमें आईएएस, आरएएस, अध्यापक, ग्राम सेवक, सेना, नेवी, एलडीसी, रेलवे पुलिस, मेडिकल सहित विभिन्न क्षेत्र में नौकरी के लिए प्रयास कर रहे युवाओं का मार्गदर्शन किया जाएगा। जिसमें प्रथम सेमीनार 6 मई से शुरू होगा। जिसमें अनुपमा टेलर उपनिदेशक अजमेर, राधिका देवी सहायक कलक्टर जयपुर, अनिल सिंघल सहित कई अधिकारी मार्ग दर्शक बनेंगे।