कातर
शिक्षा विभाग के अधिकारियों की अनदेखी के कारण लालगढ़ पंचायत स्थित मेघवालों की ढाणी में संचालित स्कूल का भवन आज तक नहीं बन पाया। सितंबर 2011 में पांचवी तक की स्कूल खोली गई थी। लेकिन छह वर्ष बीत जाने के बाद भी भवन नहीं बन पाया। तेज सर्दी हो या गर्मी बच्चों को छपरे के नीचे ही पढऩा पड़ता है।
स्कूल में शौचालय नहीं
भवन के अभाव में स्कूल संबंधी सभी दस्तावेज एक थैले में नजदीकी अध्यापक के घर रखे जाते हैं। जरूरत के अनुसार मंगवाया जाता है। पोषाहार पड़ोस की ढाणी में बनाया जाता है। बच्चे वहीं जाकर भोजन करते हैं। भवन के अलावा पानी की भी उचित व्यवस्था नहीं है। अभी तक शौचालय भी नहीं बनाहै।
स्कूल में बच्चों की संख्या
2011 में 35
2012 में 30
2013 में 30
2014 में 35
2015 में 30
2016 में 20
बजट की मांग की है
''स्कूल भवन के लिए जमीन मिल गई है। भवन के लिए स्वीकृति मिल गई है।राशि की मांग की गई है। खाते में राशि आते ही टेंडर प्रक्रिया कर भवन का निर्माण शुरू कर देंगे।''
सुखदेवाराम प्रजापत, ब्लॉक शिक्षा अधिकारी बीदासर