बीकानेर ।
राज्य की सात विशिष्ट सरकारी स्कूलों में शामिल बीकानेर की राजकीय गंगा बाल विद्यालय को सरकारी तंत्र ने इसे विशिष्ट श्रेणी से निकाल कर सामान्य श्रेणी की स्कूल में बदल दिया है।
बीकानेर संभाग की इस एकमात्र सरकारी अंगे्रजी माध्यम की स्कूल में जहां पहले नर्सरी से लेकर 8 वीं तक 1100 विद्याथी्र अंग्रेजी माध्यम की शिक्षा प्राप्त करते थे वहींं अब विभागीय लापरवाही से इस विद्यालय की विशिष्ट पहचान समाप्त होती जा रही हेै।
पहले इस विशिष्ट स्कूल का सीधा नियंत्रण निदेशालय से होता था तथा यहां स्टॉफ आदि भी विशिष्ट योग्यता वाले ही होते थे वहीं अब इसे बोर्ड का परीक्षा केन्द्र व नि:शुल्क पाठय पुस्तकों का वितरण केन्द्र बनाकर
इसे सामान्य श्रेणी की स्कूल मे बदल दिया गया है। यही नहीं अब यहां लगाए जाने वाले शिक्षक भी अंग्रेजी माध्यम के न होकर सामान्य होते है जिससे इसकी अंग्रेजी माध्यम की पहचान नाम मात्र की रह गई है।
यही वजह है कि यहां विद्यार्थियो की संख्या में भी कमी आ गई है । यह पीड़ा उप निदेशक माध्यमिक ओम प्रकाश सारस्वत की अध्यक्ष्ता मे हुई विद्यालय विकास समिति की बैठक में सामने आई।
संस्था प्रधान ने उप निदेशक से इस स्कूल से बोर्ड परीक्षा केन्द्र हटाने, नि:शुल्क पुस्तक वितरण केन्द्र व मूल्याकंन संग्रहण केन्द्र बंद करने का आग्रह किया । उन्होने बैठक में बताया कि
राज्य में इस तरह के अन्य छह विद्यालयों में इस प्रकार की कोई गतिविधि नहीं हो रही है। इस अवसर पर उपनिदेशक ने प्रवेशोत्सव के पेम्पलेट का विमोचन किया
*👬📚एज्युकेशन न्यूज़ ग्रुप📚👭*