बीकानेर ।
माध्यमिक शिक्षा की स्कूलों के परीक्षा परिणाम शाला दर्पण पोर्टल पर तैयार करने के निर्देशो में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने संशोधन कि ए हेैं। अब केवल कक्षा 6, 7 व 9 के परीक्षा परिणाम ही शाला दर्पण पोर्टल पर तैयार किए जाएंगे।
पहले इस बारें में स्पष्ट नहीं होने से संस्था प्रधानों में असमंजस की स्थिति थी। अब निदेशालय ने जिला शिक्षा अधिकारियों को प्राथमिक कक्षाओं व जिन स्कूलों में सीसीई संचालित विद्यालयों की कक्षाओं का परीक्षा परिणाम भी पूर्व की तरह ही तैयार करने को कहा है
इसके अलावा व्यावसायिक शिक्षा, मूक बधिर व अंध विद्यालयों के परीक्षा परिणाम भी पहले की तरह ही तैयार किए जाएंगे। शाला दर्पण पोर्टल पर तैयार परीक्षा परिणामों को नोडल स्कूलों से अनुमोदन कराने की जरूरत नहीं होगी।
संस्था प्रधानों को शाला दर्पण पोर्टल पर परीक्षा परिणाम, निदेशालय द्वारा 31 मार्च को जारी दिशा निर्देर्शो के अनुसार ही तैयार करने के निर्देश दिए गए हैं । उन विद्यार्थियों के परीक्षा परिणाम भी शाला दर्पण पोर्टल पर जारी किए जाएंगे जिन विद्यार्थियों ने ज्ञयों प्रथम परख के बाद विद्यालय छोड़ा होगा।
*👬📚एज्युकेशन न्यूज़ ग्रुप📚👭*