अजमेर|कमजोर आयवर्ग के लोगों को आरटीई का लाभ नहीं मिल रहा है यह आरोप है कांग्रेस नेताओं का। शहर जिला कांग्रेस अध्यक्ष विजय जैन ने सरकार पर शिक्षा का वर्गीकरण करने का आरोप लगाया है। नए नियमों में 400 रुपए प्रतिदिन कमाने वाले दिहाड़ी मजदूर के बच्चों को बड़े अंग्रेजी माध्यम के स्कूलों मे शिक्षा पाने से वंचित किया गया है। उन्होंने सरकार से मांग की कि आरटीई के लिए वंचित वर्ग को शिक्षा दिलाने एवं सालाना आय का प्रावधान ढाई लाख रुपए करने की मांग की है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। अभिभावकों की सालाना आय ढाई लाख से घटाकर एक लाख रुपए करने से जरूरतमंद बच्चे इस अधिकार वंचित हो रहे हैं।
उन्होंने कहा कि शिक्षा का अधिकार अधिनियम के तहत सरकार के दावे खोखले साबित हो रहे हैं। अभिभावकों की सालाना आय ढाई लाख से घटाकर एक लाख रुपए करने से जरूरतमंद बच्चे इस अधिकार वंचित हो रहे हैं।