Thursday, April 20, 2017

Praveen Singh

नीली लहरिया साड़ी हो सकती है शिक्षिकाओं की ड्रेस


भास्करन्यूज | सुमेरपुर/शिवगंज 

सरकारीस्कूलोंकी शिक्षिकाएं अब लहरिया साड़ी में नजर सकती हैं। शिक्षा विभाग नीले रंग की लहरिया साड़ी को ड्रेस कोड में लागू करने पर विचार कर रहा है। इसी प्रकार शिक्षकोंं के लिए भूरे या काले रंग की पैंट और हल्के गुलाबी रंग या आसमानी रंग की शर्ट ड्रेस कोड के रूप में लागू हो सकती है। मंगलवार को सचिवालय में ड्रेस निर्धारण कमेटी की बैठक में मौजूद शिक्षा अधिकारियों ने शिक्षक और शिक्षिकाओं के लिए यह ड्रेस कोड तय करने के सुझाव दिए, जिनकी रिपोर्ट बनाकर सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजी जाएगी। 

कमेटी की यह दूसरी बैठक थी। पहली 5 अप्रैल को हुई थी। उसमें तय हुआ था कि शिक्षकों के लिए ड्रेस लागू करते समय इसे वैकल्पिक रखा जाय। दूसरी बैठक में अधिकारियों ने अपने सुझाव दिए। इस दौरान अलग-अलग रंग के सैंपल देखकर गहनता से विचार-विमर्श हुआ। उसके बाद शिक्षिकाओं के लिए नीली लहरिया साड़ी, शिक्षकों के लिए भूरे-काले रंग पैंट और हल्के गुलाबी-आसमानी रंग की शर्ट पर सहमति बनी। शारीरिक शिक्षकों के लिए ट्रैकशूट का सुझाव दिया गया। ड्रेस कोड में काले रंग के लेस वाले जूते और सेंडल भी शामिल करने के सुझाव दिए गए। बैठक में यह भी कहा गया कि शिक्षकों के लिए ड्रेस लागू करना अच्छा कदम है। इसे आगे बढ़ाया जाना चाहिए। इससे सरकारी स्कूलों के शिक्षकों को अलग पहचान मिलेगी। शिक्षकों के साथ-साथ हैडमास्टर और प्रिंसिपलों को भी ड्रेस कोड के दायरे में लिया जाएगा। बैठक में संयुक्त सचिव, सुनील कुमार शर्मा, उपसचिव कमलेश आबूसरिया, जिला शिक्षा अधिकारी (दौसा) ममता दाधीच सहित अन्य अधिकारी और प्रिंसिपल मौजूद थे। 


Praveen Singh

About Praveen Singh -

Author Description:

Subscribe to this Blog via Email :