बीकानेर
राज्य की सरकारी स्कूलों में अक्षय तृतीया को होने वाली अध्यापक अभिभावक परिषद् व विद्यालय विकास एवं प्रबंधन समिति की बैठकें अब 5 मई को होंगी। माध्यमिक शिक्षा निदेशक ने मंगलवार को संशोधन तिथि के आदेश जारी किए।
इससे पहले 12 अप्रेल को जारी आदेशों में 29 अप्रेल को ये बैठकें आयोजित करने के निर्देश दिए गए थे। पत्रिका ने 16 अप्रेल को 'अक्षय तृतीया को होगी संयुक्त बैठक', सफलता पर संदेह...
शीर्षक से समाचार प्रकाशित कर इस दिन अबूझ सावों के कारण इनकी सफलता पर संदेह व्यक्त किया था, जिस पर शिक्षा विभाग ने संज्ञान लेते हुए तिथियों में संशोधन किया है।
बीकानेर में परिणाम 28 को होंगे घोषित : बीकानेर में अक्षय तृतीया को जिला कलक्टर द्वारा स्थानीय अवकाश होने के कारण बीकानेर जिले में परीक्षा परिणाम 28 अप्रेल को घोषित किए जाएंगे। एनी जिलो में परीक्षा परिणाम 29 अप्रेल को पूर्व निर्धारित तिथि पर ही घोषित किए जाएंगे।
*अब हर खबर आप तक लाइव*
डाउनलोड करें एजुकेशन न्यूज़ ग्रुप का एंड्राइड एप सबसे बड़ी एंड्राइड स्टोर गूगल प्ले स्टोर से. नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=edunews.group&hl=en
👬📚 *एज्युकेशन न्यूज़ ग्रुप* 📚👫