बीकानेर
राज्य की माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक स्कूलों में समन्वित हुए आंगनबाड़ी केन्द्रों के संस्था प्रधानों व आंगनबाड़ी प्रभारी शिक्षकों की वीडियो कॉन्फ्रेसिंग 25 अप्रेल को होगी।
राजस्थान माध्यमिक शिक्षा परिषद के अतिरिक्त राज्य परियोजना निदेशक जस्साराम चौधरी ने बताया कि यह आमुखीकरण कार्यशाला आई सी टी तृतीय चरण के विद्यालयों में प्रात: 10 बजे से होगी।
इस वीडियो कॉन्फ्रेसिंग में प्रारंभिक एवं माध्यमिक शिक्षा के जिला शिक्षा अधिकारी, एसएसए व रमसा के अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक भी भाग लेंगे।
*अब हर खबर आप तक लाइव*
डाउनलोड करें एजुकेशन न्यूज़ ग्रुप का एंड्राइड एप सबसे बड़ी एंड्राइड स्टोर गूगल प्ले स्टोर से. नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=edunews.group&hl=en
👬📚 *एज्युकेशन न्यूज़ ग्रुप* 📚👫