Wednesday, May 10, 2017

Praveen Singh

परीक्षा समय से छह घंटे पूर्व व्हॉट्सएप पर आ गया पेपर


भीनमाल. जयनारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर की ओर से मंगलवार को आयोजित बीए द्वितीय वर्ष की भूगोल-द्वितीय की परीक्षा से पूर्व हाथ से लिखा हूबहू प्रश्न पत्र परीक्षा से पूर्व अलसुबह ही छात्रों के पास पहुंच गया था। जो कॉलेज में चर्चा का विषय रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार मंगलवार दोपहर 3 बजे से बीए द्वितीय वर्ष की भूगोल-द्वितीय की परीक्षा आयोजित होनी थी। लेकिन सवेरे 9 बजे से पहले ही व्हॉटसएप पर हाथ से लिखा हूबहू प्रश्न पत्र पहुंच गया था। परीक्षा के बाद मिलान करने पर अ भाग में क्रम संख्या 1 से 10 तक सभी प्रश्न क्रमानुसार हूबहू थे, जबकि ब भाग में क्रम संख्या 1 से 5 के वैकल्पिक सवालों में से प्रत्येक में से एक-एक सवाल क्रमबद्ध तरीके से तथा स भाग जिसमें पांच में से तीन प्रश्न करने अनिवार्य थे, उनमें से तीन सवाल हूबहू थे अर्थात् पूर्णांक के लिए सभी सवाल हस्तलिखित प्रश्नपत्र में मौजूद थे।

पता करवाएंगे

हस्तलिखित प्रश्न पत्र व्हॉटस-एप पर आने की जानकारी मुझे नहीं है। अगर ऐसा है, तो पता करवाएंगे।

-कोमल कत्याल, परीक्षा प्रभारी, जीके गोवाणी राजकीय पीजी कॉलेज भीनमाल

Praveen Singh

About Praveen Singh -

Author Description:

Subscribe to this Blog via Email :