Tuesday, May 2, 2017

Praveen Singh

पूरक परीक्षा की तैयारी के लिए विद्यार्थियों को मिलेगा सिर्फ एक दिन, विभाग की गलती का खामियाजा उठाना पड़ेगा विद्यार्थियों को


उदयपुर
लगता है शिक्षा विभाग पूरक आने वाले विद्यार्थियों को प्रतिभावान समझता है। तभी तो उन्हें तैयारी के लिए एक दिन का ही वक्त दिया है। प्रदेशभर में शिक्षा विभाग की लापरवाही का खामियाजा बच्चों को भुगतना पड़ेगा। मामला है स्थानीय परीक्षा के बाद होने वाली पूरक परीक्षा का। शिक्षा विभाग के अधिकारियो की लापरवाही की वजह से पूरक (सप्लीमेंट्री) आने वाले विद्यार्थियों को तैयारी के लिए सिर्फ एक दिन का ही समय मिलेगा। 

दरअसल,  कक्षा 1 से 4, 6, 7, 9 व 11 की परीक्षाएं पूर्ण रूप से 27 अप्रेल को संपन्न हुई। उसके बाद परिणाम 29 अप्रेल को जारी करना था। एेसे में परिणाम जारी करना सिर्फ औपचारिकता पूरी करने के समान था। इस पर परिणाम जारी करने की तिथि विभाग ने पहले 1 मई और अब 4 मई घोषित की है। एेसे में कक्षा 9 व 11 में पूरक आने वाले विद्यार्थियों के सामने समस्या खड़ी हो गई है। 

परिणाम में से जो बच्चे पूरक आएंगे उनकी परीक्षा 6 से 8 मई तक होगी। अब सवाल ये उठता है कि परिणाम 4 मई को और पूरक परीक्षा 6 मई से एेसे में बच्चों को पूरक परीक्षा की तैयारी के लिए सिर्फ एक दिन का समय मिलेगा। जानकारों का कहना है कि ये बच्चे इतने ही प्रतिभावान होते तो फिर पूरक क्यों आते।

जल्द निकालें परिणाम 

 परिणाम जारी करने की अंतिम तिथि 4 मई है। हमने संस्था प्रधानों को निर्देश दिए हैं कि पहले परिणाम निकालें, पूरक परीक्षा तय समय पर करानी है। 

शिवजी गौड़, उपनिदेशक माध्यमिक शिक्षा, उदयपुर 

तिथियों में करंे परिवर्तन 

विभाग विद्यार्थी हितों को देखते हुए पूरक परीक्षा की तिथियों में परिवर्तन करे, जिससे विद्यार्थियों को तैयारी का समय मिल सके। विभाग भविष्य में व्यावहारिक आदेश ही जारी करे, जिससे एेसी असमंजस की स्थिति नहीं बने। 

शशिभूषण शर्मा, प्रदेशाध्यक्ष, राजस्थान प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षक संघ 


Praveen Singh

About Praveen Singh -

Author Description:

Subscribe to this Blog via Email :