Thursday, May 18, 2017

Praveen Singh

शिक्षा मंत्री से की 17 सीसी नोटिस के आदेश को वापस लेने की मांग

डूंगरपुर।

राजस्थानशिक्षक संघ राष्ट्रीय ने शिविर छोड़कर जाने वाले शिक्षकों को 17सीसी नोटिस दिए जाने का विरोध किया है।

जिला अध्यक्ष ऋषिन चौबीसा और जिलामंत्री राजेन्द्र वरहात ने शिक्षा मंत्री वासुदेव देवनानी को पत्र भेजकर बताया कि सर्व शिक्षा अभियान द्वारा 15 मई से आयोजित किए जा रहे आवासीय शिविर में प्रथम दिन पर्याप्त भौतिक सुविधाओं(शौचालय,स्नानागार,पंखे,कूलर एवं जनरेटर)के अभाव मे संपूर्ण जिले के शिक्षक शिक्षिकाएं शाम के सत्र समाप्ति के बाद अपने अपने घर चले गए। संगठन मांग करता है कि विभाग संपूर्ण भौैतिक सुविधाओं की व्यवस्था नहीं कर पाया है। ऐसे में शिविर में रात्रि में रुकने का कोई औचित्य नहीं है। अतः उक्त आदेश वापस लिया जाए और प्रशिक्षण को गैर आवासीय किया जाए। अन्यथा मजबूरन संगठन को उग्र आंदोलन करने के लिए बाध्य होना पड़ेगा। संगठन के वरिष्ठ पदाधिकारी देवीलाल पाटीदार,भंवर सिंह चौहान,प्रवीण जैन,अमृतलाल कलाल,लक्ष्मीकांत जोशी,नवनीत भट्ट,राजेंद्र सिंह चौहान सहित समस्त उपशाखाओं के अध्यक्ष मंत्री एवं पदाधिकारी जिले में चल रहे सभी10 ब्लॉक के 16 शिविरों का अवलोकन कर भौतिक सुविधाओं का जायजा ले रहे हैं,जिसमंे मानदंड अनुसार सुविधाओं का अभाव है।

*👬📚 एज्युकेशन न्यूज ग्रुप*📚👫


Praveen Singh

About Praveen Singh -

Author Description:

Subscribe to this Blog via Email :