Thursday, May 18, 2017

Praveen Singh

पूरा स्टाफ,फिर भी शहर के स्कूल नहीं दे सके 100 प्रतिशत परिणाम,देहात ने कर दिखाया

डूंगरपुर

माध्यमिकशिक्षा बोर्ड अजमेर की ओर से सोमवार को बारहवीं कक्षा के विज्ञान और कॉमर्स वर्ग के रिजल्ट घोषित हुए। रिजल्ट में स्कूलवार समीक्षा में डूंगरपुर शहर और सागवाड़ा नगर की एक भी स्कूल 100 प्रतिशत रिजल्ट नहीं दे सकी। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में भीलूड़ा,धंबोला,चितरी जैसी स्कूल लगातार अच्छा रिजल्ट देकर टॉप पर रही। शहर में पर्याप्त स्टॉफ और ट्यूशन प्रवृति के बाद भी परिणाम 100 प्रतिशत तक नहीं पहुंचा। वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में रिजल्ट सुधार के लिए लगातार काम किया जा रहा है।

कॉमर्स का रिजल्ट गत वर्ष की तुलना में क्रमबद्ध सुधार हुआ है। इस बार 100 प्रतिशत रिजल्ट देने वाली स्कूलों की संख्या में इजाफा हुआ है। वहीं चिखली को छोड़कर शेष सभी स्कूलों का परीक्षा परिणाम 60 प्रतिशत से ज्यादा रहा है। वहीं विज्ञान वर्ग में रिजल्ट में सुधार ज्यादा नहीं दिख रहा है। यहां पर न्यूनतम 60 प्रतिशत से कम रिजल्ट देने वाली स्कूलों की संख्या में इजाफा हुआ है।

*👬📚 एज्युकेशन न्यूज ग्रुप*📚👫

Praveen Singh

About Praveen Singh -

Author Description:

Subscribe to this Blog via Email :