Tuesday, April 25, 2017

Praveen Singh

SSO ID Login करने पर profile तो कार्मिक की सही आ रही हैं लेकिन जब SI Ledger or NPS Detail देखते है तो किसी ओर कार्मिक की आ रहीं हैं or DDO भी अलग आ रहा है ।

प्रश्न:- SSO ID Login  करने पर profile तो कार्मिक की सही आ रही हैं  लेकिन  जब SI Ledger or NPS
Detail देखते है तो किसी ओर कार्मिक की आ रहीं हैं or DDO भी अलग आ रहा है ।

हल - श्री विनोद जी
वरिष्ठ अध्यापक
अड़सीसर
Sardarsahar


यह समस्या तब उत्पन्न होती है जब SIPF PORTAL पर पर अलग अलग कार्मिकों की एम्पलयोई ID और पासवर्ड से एक ही कंप्यूटर पर लॉगिन करते हों।परंतु आप उस sipf पोर्टल पर कार्मिक को लॉगआउट नही करते है तो इनके डेटा आपस मे मिल जाते है।
⬇⬇⬇⬇⬇⬇⬇
समस्या समाधान
अब आप sipf हेल्प डेस्क पर मेल करें अपनी एम्पलयोई id ,जन्मतिथि,रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर,कार्मिक का नाम को मेल करें।

*नोट:-*
Sipf से मेल पर आपके चेंज पासवर्ड आएंगे वो पासवर्ड sipf के पोर्टल पर (one time ऑथेंटिकेशन) डालने है,,ध्यान रहे की किसी अन्य कंप्यूटर पर ये लोगिन करे जहाँ आपने अपनी id पहले उस पर use नही की हो।


*एज्युकेशन न्यूज़ ग्रुप*

Praveen Singh

About Praveen Singh -

Author Description:

Subscribe to this Blog via Email :

1 comments:

Write comments
neeraj
AUTHOR
April 27, 2017 at 2:43 PM delete

मैंने अपनी sipf id से sso पर लॉगिन किया, पासवर्ड चेंज करते ही पावर चली गयी और मोब पर msg भी नही आया, अब लॉगिन नही हो रहा, क्या किया जाए plz help

Reply
avatar