Tuesday, April 25, 2017

Praveen Singh

यदि कोई विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा में अनुपस्थित रहता है और रिजल्ट से पहले मेडिकल प्रस्तुत कर दें तो उसका रिजल्ट किस प्रकार बनता है?

प्रश्न:-यदि कोई विद्यार्थी वार्षिक परीक्षा में अनुपस्थित रहता है और रिजल्ट से पहले मेडिकल प्रस्तुत कर दें तो उसका रिजल्ट किस प्रकार बनता है?(प्रश्नकर्त्ता:- श्रीमान विकास जी तिवाड़ी)
🌾🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷🌷
उत्तर:- यदि कोई विद्यार्थी किसी कारण से एक ,दो,तीन या सभी वार्षिक परीक्षाएँ नही दे पाता है और वह रिजल्ट घोषित होने से पहले मेडिकल प्रस्तुत करता है तो उसे फैल नही माना जा सकता।
👉 ऐसी स्थिति में वह पुनः एग्जाम के योग्य होगा ।RE होगा न कि supplementry या पूरक।
👉परंतु वह पूरक परीक्षा में बैठने वाले छात्रों के साथ ही बैठेगा।
👉इस सत्र पूरक परीक्षा लेने की अंतिम तिथि 10 मई 2017  है।
👉यदि मेडिकल प्रस्तुत करने वाले परीक्षार्थी ने एक ,दो,या तीन विषयों का मेडिकल प्रस्तुत किया।परंतु पहले एक या दो वार्षिक परीक्षा दे चुका है।उन दी गई वार्षिक परीक्षा में उसे supplementry या पूरक है।और एक या दो या तीन परीक्षाएं हेतु मेडिकल दिया है तो वह विद्यार्थी फैल नही माना जाएगा।उसे जिस विषय मे पूरक मिली है उसे उस विषय मे पूरक और मेफिकेल वाले सब्जेक्ट में पुनः एग्जाम RE Exam होगी।परंतु ये सभी परीक्षाएं पूरक के साथ ही होंगी।
👇👇👇👇👇👇

*नोट:-किसी एक विषय मे अधिकतम पांच प्रशितत grace का प्रावधान है।मतलब एक विषय का कुल पेपर 200 अंकों का है तो उसे कुल दस नंबर के कृपांक या ग्रेस डेय होगा।दस नंबर से ज्यादा नंबर एक ही विषय मे कम होने पर पूरक होगी।

👉दो विषयों में अधिकतम दो प्रतिशत कृपांक या ग्रेस के अंक दिए जा सकते है।
अर्थात यदि दो विषय जो कि कुल 200 -200 अंकों के है तो दोनों विषयों में अधिकतम चार -चार नंबर का ग्रेस लगेगा।यदि एक विषय मे एक नंबर कम और दूसरे विषय मे पांच नंबर कम हो तो दोनों विषयों में पूरक होगी।
पूरक कभी भी दो भाषायों में नही होती।ये नियम कक्षा 9 और इससे ऊपर। की कक्षाओं के लिए है।


Praveen Singh

About Praveen Singh -

Author Description:

Subscribe to this Blog via Email :

1 comments:

Write comments
SUNIL KUMAR
AUTHOR
April 26, 2017 at 2:05 PM delete

प्रश्न:-क्या योग्यता अभिवर्द्धि के लिए डिपार्टमेंट से परमिशन लेने की आवश्यकता है?

ओर अगर नही है तो कृपया इसका कोई आदेश भेजे।

Reply
avatar