धौलपुर. सरकारी विद्यालयों में छात्र-छात्राओं की नए सत्र से यूनिफॉर्म में बदलाव करने के बाद अब शिक्षा विभाग शिक्षकों के ड्रेस कोड को लेकर कवायद शुरू करने में लगा है। हालांकि अभी ड्रेस कोड तय नहीं हुआ है, लेकिन संभावना है कि शिक्षिकाओं के लिए नीले रंग की लहरिया साड़ी और शिक्षक भूरे या काले रंग की पेंट व हल्के गुलाबी रंग या आसमानी रंग की शर्ट ड्रेस कोड लागू हो सकती है।
बस मंजूरी का इंतजार
इसके लिए गत दिवस सचिवालय में शिक्षकों की ड्रेस निर्धारण कमेटी की बैठक में मौजूद शिक्षा अधिकारियों ने शिक्षक और शिक्षिकाओं के लिए यह ड्रेस कोड तय करने के सुझाव दिए, जिनकी रिपोर्ट बनाकर सरकार के पास मंजूरी के लिए भेजी जाएगी। कमेटी की यह दूसरी बैठक थी। पहली 5 अप्रेल को हुई थी। उसमें तय हुआ था कि शिक्षकों के लिए ड्रेस लागू करते समय इसे वैकल्पिक रखा जाए।
दूसरी बैठक में अधिकारियों ने अपने सुझाव दिए। इस दौरान अलग-अलग रंग के सैंपल देखकर गहनता से विचार-विमर्श हुआ। उसके बाद शिक्षिकाओं के लिए नीली लहरिया साड़ी, शिक्षकों के लिए भूरे या काले रंग के पेंट और हल्के गुलाबी-आसमानी रंग की शर्ट पर सहमति बनी।
शारीरिक शिक्षक के लिए ट्रैक सूट
शारीरिक शिक्षकों के लिए ट्रैकसूट का सुझाव दिया गया। ड्रेस कोड में काले रंग के लेस वाले जूते और सेंडल भी शामिल करने के सुझाव दिए गए। बैठक में यह भी कहा गया कि शिक्षकों के लिए ड्रेस लागू करना अच्छा कदम है। इसे आगे बढ़ाया जाना चाहिए। इससे सरकारी स्कूलों के शिक्षकों अलग पहचान मिलेगी।
शिक्षकों के साथ-साथ हैडमास्टर और प्रिंसिपलों को भी ड्रेस कोड के दायरे में लिया जाएगा। बैठक में संयुक्त सचिव सुनील कुमार शर्मा, उपसचिव कमलेश आबूसरिया सहित कमेटी से जुड़े अन्य अधिकारी मौजूद थे।
अन्य विभाग के लिए भी लागू हो ड्रेस कोड
राजस्थान शिक्षक एवं पंचायती राज कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष राजेश शर्मा ने कहा कि शिक्षकों के लिए ड्रेस कोर्ड तय करने में कोई बुराई नहीं है। इससे शिक्षकों को अलग पहचान मिलेगी। लेकिन सरकार को शिक्षकों के साथ अन्य सभी विभागों के अधिकारी, कर्मचारियों के लिए भी ड्रेस कोर्ड तय करनी चाहिए। केवल शिक्षकों के लिए ही ड्रेस कोड तय करना ठीक नहीं है। सरकार लगातार हर प्रयोग शिक्षा विभाग पर ही लागू करने पर तुली हुई है।
*अब हर खबर आप तक लाइव*
डाउनलोड करें एजुकेशन न्यूज़ ग्रुप का एंड्राइड एप सबसे बड़ी एंड्राइड स्टोर गूगल प्ले स्टोर से. नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=edunews.group&hl=en
👬📚 *एज्युकेशन न्यूज़ ग्रुप* 📚👫