जयपुर / अजमेर। राजस्थान लोक सेवा आयोग चिकित्सा एवं स्वास्थ्य महकमे में मनोवैज्ञानिक परामर्शदाताओं के तीन पदों के लिए भर्ती प्रक्रिया शुरू कर रहा है। इसके लिए 21 अप्रेल से ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इसमें तीनों पद सामान्य वर्ग के लिए हैं। आयोग ने मंगलवार शाम को इस संबंध में विस्तृत दिशा-निर्देश जारी किए। जानिए और इस बारे में ...
- इस भर्ती के लिए अनिवार्य शैक्षिक योग्यता किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से एमए एमएससी इन साइकोलॉजिकल काउंसलिंग है।
- एक जनवरी 2018 को न्यूनतम आयु 18 वर्ष और अधिकतम आयु 35 वर्ष से कम होनी चाहिए। ग्रेड पे 4800 रुपए रहेगी।
- आयोग उपसचिव भगवत सिंह राठौड़ के अनुसार अभ्यर्थियों का चयन साक्षात्कार के माध्यम से किया जाएगा। अभ्यर्थियों की संख्या अधिक होने पर आयोग संवीक्षा परीक्षा का आयोजन कर अभ्यर्थियों की संख्या यथोचित सीमा तक कम कर सकता है।
- संवीक्षा परीक्षा अजमेर में ही होने की संभावना है। यह परीक्षा वस्तुनिष्ठ प्रकार रूप में ली जाएगी। विस्तृत आवेदन पत्र आयोग की वेबसाइट पर शीघ्र ही जारी की जाएगी।
- आवेदन पत्र प्रक्रिया 21 अप्रेल से शुरू होगी और 30 अप्रेल तक आवेदन किए जा सकेंगे। आयोग द्वारा ऑनलाइन आवेदन में एक से सात मई तक संशोधन का अवसर दिया जा सकेगा।
*अब हर खबर आप तक लाइव*
डाउनलोड करें एजुकेशन न्यूज़ ग्रुप का एंड्राइड एप सबसे बड़ी एंड्राइड स्टोर गूगल प्ले स्टोर से. नीचे दिए लिंक पर क्लिक करें
https://play.google.com/store/apps/details?id=edunews.group&hl=en
👬📚 *एज्युकेशन न्यूज़ ग्रुप* 📚👫