अमेरिकाकी खान एकेडमी की मदद से अब जिले की सरकारी स्कूलों में गणित के टिप्स सिखाए जाएंगे। एकेडमी 190 देशों के 3.35 करोड़ से ज्यादा ऑनलाइन लर्निंग प्लेटफॉर्म के तहत निशुल्क शिक्षा देती है। सरकार ने प्रदेश की 10 हजार से ज्यादा सरकारी स्कूलों में गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के लिए अमेरिका की खान एकेडमी के साथ एमओयू किया है। इसके तहत जिले के कक्षा 6 से 10वीं तक के सरकारी स्कूलों के विद्यार्थियों के लिए गणित की पढ़ाई सरल और आसान बनाने के लिए शिक्षकों की मदद से कंटेंट तैयार किया जाएगा।
एकेडमी के लोग अब क्षेत्र की भाषा, विद्यार्थियों के सीखने के तरीकों के सुझाव सहित अन्य जानकारी जुटाएंगे। उसी के अनुसार गणित को आसान बनाने वाला कंटेंट तैयार किया जाएगा। जो विद्यार्थियों को पढ़ाया जाएगा। यह कंटेंट ऑनलाइन भी उपलब्ध रहेगा।एकेडमी के हिंदी पोर्टल पर गणित के 2 हजार से ज्यादा ऑनलाइन वीडियो और वेबसाइट पर 440 करोड़ सवालों के जवाब मौजूद हैं। कक्षा 5 से 8 तक के बच्चों के लिए एनसीईआरटी पाठ्यक्रम की सामग्री भी मौजूद है।
*👬📚एज्युकेशन न्यूज़ ग्रुप📚👭*