Thursday, April 20, 2017

Praveen Singh

44.50 तापमान में 2 बजे स्कूलों में छुट्‌टी, बच्चों को हीट स्ट्रोक का खतरा

बूंदी. तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया है। सड़कों पर सन्नाटा रहने लगा है। लोग धूप से बचने की जुगत करते हैं, लेकिन स्कूलों ने छुट्‌टी का समय नहीं बदला। बूंदी शहर और ग्रामीण इलाकों के निजी और सरकारी स्कूलों में भरी दोपहर छुट्‌टी होती है। दोपहर डेढ़ से 2 बजे स्कूलों की छुट्‌टी के समय बच्चे बुरी तरह गर्मी से परेशान होते हैं। परिजन समय बदलने की मांग कर रहे हैं। डॉक्टरों ने भी इतने तापमान में बच्चों में हीट स्ट्रोक की अाशंका जताई है। इसके बावजूद स्कूल समय नहीं बदल रहे हैं।

*👬📚एज्युकेशन न्यूज़ ग्रुप📚👭*


Praveen Singh

About Praveen Singh -

Author Description:

Subscribe to this Blog via Email :