जयपुर | राजस्थानयूनिवर्सिटी ने यूजीसी की नॉन नेट फैलोशिप के लिए फॉर्म भरने की अंतिम तिथि बढ़ा दी है। पहले फॉर्म जमा कराने की आखिरी तारीख 28 मार्च थी, जिसे बढ़ाकर 28 अप्रैल कर दिया गया है। छात्रों का कहना था, कि उन्हें शॉर्ट नोटिस में आखिरी तारीख के बारे में बताया गया। जिसके चलते तारीख बढ़ाने की अपील की गई थी, जिसे कुलपति के आदेशों के बाद मान लिया गया है। छात्रों को यूजीसी की ओर से इस फैलोशिप के रूप में अलग से व्यवस्था की गई है, जिसमें उन्हें 8 हजार रुपए यूजीसी देती है। अब निश्चित तारीख तक फॉर्म भरकर रिसर्च विभाग में जमा कराने होंगे। इससे पहले छात्रों को अपने-अपने विभाग गाइड आदि से सभी औपचारिकताएं पूरी करानी होंगी।
*👬📚एज्युकेशन न्यूज़ ग्रुप📚👭*