जालोर. जिले के सरकारी स्कूलों में पढऩे वाले विद्यार्थी अब क्लिक से कम्प्यूटर शिक्षा में अपना कौशल निखारेंगे।
जिले में सत्र 2017-18 से 108 सरकारी स्कूलोंं में डिजिटल लिटरेसी कार्यक्रम के तहत विद्यार्थियों में कौशल विकास प्रशिक्षण के लिए क्लिक योजना लागू की गई है। इसके लिए जिले में प्रथम एमओयू स्वामी विवेकानन्द राजकीय मॉडल स्कूल रानीवाड़ा के लिए सम्पन्न हो गया है। वहीं अन्य विद्यालयों के लिए भी शीघ्र ही एमओयू हो जाएगा। स्कूलों में कम्प्यूटर शिक्षण की इस क्लिक योजना को अमलीजामा पहनाने की कवायद शुरू हो गई है। इसके लिए जिले में आईसीटी लैब वाले विद्यालयों को चिह्नित किया गया है। विद्यालय विकास एवं प्रबन्धन समिति के माध्यम से स्व वित्त पोषित यह योजना आरकेसीएल के अधिकृत सूचना प्रौघोगिकी ज्ञान केन्द्रों के सहयोग से संचालित होगी। जिसमें विद्यार्थियों को कम्प्यूटर में दक्ष बनाया जाएगा। जिले के उन राजकीय माध्यमिक, उच्च माध्यमिक स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूलों में संचालित होगी, जहां आईसीटी योजना या भामाशाह, सांसद विधायक मद अथवा विद्यालय कोष से कम्प्यूटर संसाधनों से युक्त लैब है।
सभी विद्यालयों में क्लिक योजना
जिले के चिह्नित सभी 108 विद्यालयों में इस योजना के तहत शीघ्र ही अनुबन्ध किया जाना है। जिससे नया सत्र शुरू होते ही विद्यार्थियों को इसका लाभ मिल सके। यदि किसी विद्यालय में कक्षा छह से दस तक का नामांकन सौ से अधिक है, तो भी उन विद्यालयों में भी इस योजना के तहत विद्यार्थी लाभान्वित हो सकते है। इसके लिए संस्थाप्रधान को इस आशय का एसएमडीसी से प्रस्ताव लेकर रमसा जिला कार्यालय में भेजना होगा। जिससे राज्य स्तर से इस सम्बन्ध में स्वीकृति प्राप्त कर इन विद्यालयों में भी क्लिक योजना प्रारम्भ की जाएगी।
कहां कितने विद्यालय चिह्नित
जिले में स्वामी विवेकानन्द मॉडल स्कूल रानीवाड़ा में क्लिक योजना के तहत अनुबन्ध सम्पन्न हो चुका है। वहीं सायला मॉडल स्कूल में प्रक्रियाधीन है। जिले के अन्य विद्यालयों में शीघ्र ही अनुबन्ध करवाया जाएगा। क्लिक योजना के तहत आहोर में 17, जालोर में 11, सायला में 14, भीनमाल में 17, जसवन्तपुरा में 11, रानीवाड़ा में 10, सांचौर में 18 और चितलवाना में दस विद्यालय चिह्नित किए गए है।
यह है योजना
योजना कक्षा 6 से 10 तक के विद्यार्थियों के लिए लागू है। विद्यार्थियों की संख्या दो सौ कम होने पर कक्षा पांच के विद्यार्थी भी पात्रहोंगे। इसके लिए संबंधित विद्यालय में कम्प्यूटर लैब होनी चाहिए। लैब उपकरण, रखरखाव, सॉफ्टवेयर का दायित्व संबंधित एसडीएमसी का होगा। प्रशिक्षण नियोजन व प्रशिक्षण का पूर्ण दायित्व आईटीजीके का होगा।विद्यालय में योजना संस्थाप्रधान व आईसीटी प्रभारी के पूर्ण निर्देशन में संचालित होगी। इसमें कक्षा 6 से 8 तथा कक्षा 9 से 10 के लिए अलग-अलग पाठ्यक्रम होगा।प्रशिक्षण समाप्ति पर परख व सफल विद्यार्थी को राज्य सरकार की ओर से प्रमाण पत्र प्रदान किया जाएगा।
एमओयू प्रक्रियाधीन
जिले में मॉडल स्कूलों समेत 108 विद्यालयों को क्लिक योजना के तहत चिह्नित किया गया है। इसके लिए एमओयू प्रक्रियाधीन है। नए सत्र से इन विद्यालयों में यह योजना शुरू हो जाएगी।
- प्रकाशचंद्र चौधरी, एडीपीसी, रमसा जालोर