माध्यमिकशिक्षा विभाग को नए शिक्षा सत्र में करीब 2800 प्रिंसिपल मिलेंगे। चयन वर्ष 2017-18 की डीपीसी में पात्र व्याख्याता और एचएम का चयन इन पदों के लिए किया गया है।
गुरुवार को अजमेर में आरपीएससी सदस्य के.आर.बगड़िया की अध्यक्षता में विभागीय पदोन्नत समिति की बैठक हुई। प्रिंसिपल के 2800 पदों पर 1700 तीन वर्ष अनुभव वाले पोस्ट ग्रेजुएट एचएम और 1100 पांच साल अनुभव वाले व्याख्याताओं को पदोन्नत किया गया है।
शिक्षा विभाग में वर्तमान में प्रिंसिपल के करीब 1400 पद रिक्त है। जबकि शेष पद 31 मार्च, 2018 तक रिक्त होंगे। अभी रिक्त पदों की संख्या के बराबर इन चयनित प्रिंसिपल को अनुमोदन होने के बाद वरिष्ठता से काउंसलिंग कर पोस्टिंग दी जाएगी। जबकि अन्य को शेष पद उपलब्ध होने पर पोस्टिंग मिलेगी। राजस्थान शिक्षा सेवा नियम 1970 के तहत प्रिंसिपल पदों पर 67 फीसदी व्याख्याता और 33 फीसदी पोस्ट ग्रेजुएट एचएम को पदोन्नत करने का प्रावधान है। इस डीपीसी में व्याख्याता कम पदोन्नत होने का कारण वर्तमान में प्रिंसिपल पदों पर कार्यरत एचएम कोटे के अभ्यर्थी कम होना बताया जा रहा है।
तीन डीडी और 30 डीईओ प्रमोट
शिक्षाविभाग में संयुक्त निदेशक और उपनिदेशक पदों पर भी वर्ष 2017-18 की डीपीसी हो गई है। जिसमें दो वर्ष अनुभव वाले जोधपुर, चूरू और बीकानेर के उपनिदेशकों को संयुक्त निदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया है। वहीं एक अप्रैल, 2017 को दो साल अनुभव वाले 67 डीईओ में से 30 का चयन उपनिदेशक पदों के लिए हुआ है। शेष दो वर्ष अनुभव वाले डीईओ रिव्यू एंड रिविजन सूची में रहेंगे। वर्ष 2017-18 के लिए चयनित उपनिदेशकों के सेवानिवृत्त होने एवं अन्य किसी तरह से पद रिक्त होने पर आरआर सूची में चयनित डीईओ को डीडी पदों पर पोस्टिंग मिलेगी।
👬📚एज्युकेशन न्यूज ग्रुप 📚👭