Wednesday, August 9, 2017

Praveen Singh

स्कॉलरशिप होनहारों के लिए

ऑल इंडिया मेरिटोरियस स्कॉलरशिप टेस्ट 2017
भारत के किसी भी मान्यता प्राप्त विद्यालय में 11वीं, 12वीं कक्षा में पढ़ रहे विद्यार्थी और वर्ष 2017 में 12वीं पास छात्र नीड बेस्ड या फिर मैरिट बेस के आधार पर ऑल इंडिया मेरिटोरियस स्कॉलरशिप टेस्ट (ऑनलाइन) के लिए आवेदन कर सकते हैं।
मानदंड :11वीं, 12वीं और वर्ष 2017 में 12वीं कक्षा पास विद्यार्थी। आवेदन ऑनलाइन किए जाएंगे।
छात्रवृत्ति/लाभ 24 विद्यार्थियों को 5,000 से 25,000 रुपये तक की नकद राशि व आवेदन करने वाले सभी विद्यार्थियों को 6 माह की प्रीमियन मेंबरशिप दी जाएगी, इसके अलावा 1000 विद्यार्थियों को प्रमाणपत्र से सम्मानित किया जाएगा।
अंतिम तिथि     15अगस्त, 2017
आवेदन हेतु लिंक http://www.b4s.in/dt/AIM0

एचडीएफसी एजुकेशनल क्राइसिज़ स्कॉलरशिप
भारतीय विद्यार्थी जिनकी शिक्षा के दौरान परिवार में कोई भी अप्रिय घटना या आर्थिक संकट के कारण बीच में छूट गई हो। उन्हें यह स्कॉलरशिप प्रदान की जा रही है।
मानदंड : किसी भी मान्यता प्राप्त स्कूल में छठी से 12वीं कक्षा में शिक्षार्थ हों, किसी भी मान्यता प्राप्त कॉलेज, संस्थान, यूनिवर्सिटी से अंडरग्रेजुएशन डिग्री कोर्स से लेकर पोस्टग्रेजुएट डिग्री कोर्स के विद्यार्थी जिनकी पारिवारिक आय 3,00,000 लाख रुपये से कम हो, वे सभी इस छात्रवृति हेतु आवेदन कर सकते हैं।
ऑनलाइन, डाक द्वारा भी आवेदन स्वीकृत किए जाएंगे।
छात्रवृत्ति/लाभ 10,000 रुपये तक की स्कूल की फीस और 25,000 रुपये तक की कॉलेज फीस दी जाएगी।
अंतिम तिथि 15 अगस्त, 2017
आवेदन हेतु लिंक http://www.b4s.indt/HEC3

मेरिट कम मीन्स स्कॉलरशिप फॉर माइनॉरटी 2017
अल्पसंख्यक समुदाय (मुस्लिम, सिख, बुद्ध, जैन, पारसी, ईसाई) के आर्थिक रूप से कमजोर और मेधावी विद्यार्थियों को उच्च तकनीकी शिक्षा प्राप्त करने हेतु भारत सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा आर्थिक सहायता प्रदान की जा रही है। तकनीकी विषय के साथ ग्रेजुएशन और पोस्ट-ग्रेजुएशन कर रहे विद्यार्थी छात्रवृत्ति हेतु आवेदन करें।
मानदंड : छात्र कोई और स्कॉलरशिप नहीं ले रहा हो और पारिवारिक आय 2.50 लाख रुपये प्रति वर्ष से कम हो। महिला छात्राओं के लिए 30 फीसदी छात्रवृत्ति आरक्षित है, संख्या कम होने पर पुरुष छात्रों को छात्रवृति दी जाएगी।
आवेदन ऑनलाइन स्वीकार किए जाएंगे।
छात्रवृत्ति/लाभ छात्रवृत्ति के रूप में 20,000 रुपये प्रति वर्ष व हॉस्टलर्स को 1,000 प्रति माह (10 माह) और डे-स्कॉलर्स को छात्रवृत्ति के अलावा 500 रुपये प्रति माह (10 माह) रखरखाव हेतु दिए जाएंगे।
अंतिम तिथि:31 अगस्त, 2017
आवेदन हेतु लिंक http://www.b4s.in/dt/MCM9

Praveen Singh

About Praveen Singh -

Author Description:

Subscribe to this Blog via Email :