Monday, April 24, 2017

Praveen Singh

लाखों बेरोजगारों के लिए खुशखबरी, रेलवे देने वाला है उन्हें ये खास उपहार

अजमेर. ।
बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोडऩे के लिए रेलवे की ओर से प्रशिक्षण केन्द्र प्रारंभ किया जाएगा। इस केन्द्र में युवाओं को मोटर रिपेयर, मोबाइल रिपेयर, कम्प्यूटर ठीक करने, बेकरी उत्पाद तैयार करने सहित छोटे मोटे कार्यो का प्रशिक्षण दिया जाएगा।

प्रशिक्षण केन्द्र में पांचवी से लेकर 12 वीं कक्षा तक की शैक्षणिक योग्यता वालों को अवसर मिलेंगे। उन्हें विशेषज्ञ द्वारा तैयार किया जाएगा। इसमें रेलवे कर्मचारियों के बच्चों सहित अन्य लोगों को भी लाभान्वित किया जाएगा।
इस संबंध में रेलवे ने नेशनल स्किल डवलपमेंट से करार किया है। रेलवे ने प्रशिक्षण की तैयारी पूरी कर ली है और संभवत मई में कक्षाएं प्रारंभ कर दी जाएंगी।

प्रशिक्षण समाप्ति के बाद परीक्षा ली जाएगी और सफल रहने वाले युवाओं को रेलवे की ओर से प्रमाण-पत्र भी दिए जाएंगे।

रेलवे की ओर से नियमित रूप से प्रशिक्षण क्लासेज चलाई जाएगी। कम पढ़े लिखे अथवा नौकरी के लिए भटक रहे युवाओं को अपना व्यवसाय सीखने में मदद मिलेगी। रेलवे की ओर से प्रमाण-पत्र भी जारी किया जाएगा। मई में यह प्रशिक्षण केन्द्र प्रारंभ हो जाएगा।

पुनीत चावला, मंडल रेल प्रबंधक, अजमेर

Praveen Singh

About Praveen Singh -

Author Description:

Subscribe to this Blog via Email :