
केंद्रीय आध्यामिक शिक्षा बोर्ड (cbse) ने केंद्रीय विद्यालय, जवाहर नवोदय विद्यालय और बोर्ड द्वारा मान्यता प्राप्त सरकारी व गैर सरकारी स्कूलों में पढने वाली छात्राओं के लिए एक नई योजना लेकर आया है जिसका नाम है 'उड़ान'। इसके तहत उन सक्षम छात्राओं को स्कॉलरशिप दी जाएगी जो इंजीनियरिंग करना चाहती हैं। इसके लिए बोर्ड द्वारा आवेदन आमंत्रित किये गए हैं। इसके माध्यम से छात्राओं को 11वीं और 12वीं की छात्राओं को पढाई के साथ-साथ विभिन्न प्रवेश परीक्षाओं की तैयारी भी करवाई जाएगी।
जिन छात्राओं की अटेंडेंस 75% है और वो इंजीनियरिंग करना चाहती हैं, उनको इस योजना के तहत एडमिशन फीस, ट्यूशन फीस और हॉस्टल चार्ज के रूप में वित्तीय सहायता दी जाएगी।
इस स्कॉलरशिप के लिए 11-12 क्लास में पीसीएम विषयों में कम से कम 70% अंक होने आवश्यक हैं। साइंस और मैथ्स में कुल 80% अंक होने चाहिए। और सीजीपीए कम से कम 9 से 8 होना चाहिए।
इस योजना के लिए छात्राओं का चयन मेरिट और जरूरत के आधार पर होगा और उन्हें खासतौर पर प्राथमिकता दी जाएगी जिनके परिवार की सालाना आमदनी 6 लाख रुपये से कम है। इसके आवेदन की तारीख 7 अगस्त तक बढ़ा दी गई है। आवेदन करने के लिए सीबीएसई की वेबसाइट पर जाइए।