Monday, May 22, 2017

Praveen Singh

शिक्षक प्रशिक्षण स्थल बदले



दौसा. जिला स्तरीय प्रशिक्षण समिति की शनिवार को बैठक आयोजित हुई। इसमें सरकार के नए आदेश के अनुसार पर्याप्त स्नानागार व शौचालयों की व्यवस्था नहीं होने पर कई प्रशिक्षण स्थल बदले गए।

 एडीपीसी अशोक शर्मा ने बताया कि दूसरे चरण का शिविर 22 मई से शुरू होगा। इसके लिए दौसा ब्लॉक का प्रशिक्षण स्थल अब केन्द्रीय स्कूल से बदलकर सेंट मेरी स्कूल के समीप जीवनधारा समाज कल्याण संस्थान किया गया है।

 सिकराय में मूंडियाखेड़ा का अम्बेडकर छात्रावास, बांदीकुईमें सरस्वती विद्या विहार तथा लालसोट में राजकीय ज्योतिबा फुले छात्रावास में शिविर आयोजित होगा। महुवा व लवाण ब्लॉक के शिविर स्थल यथावत रहेंगे। 

इधर, पहले चरण का प्रशिक्षण का समापन शनिवार को हुआ। दौसा बीईईओ बृजमोहन गुप्ता ने बताया कि आखिरी दिन शिक्षकों से फीडबैक लिया तथा पोस्ट टेस्ट भी आयोजित किया। 

सिकराय. कस्बे के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में छह दिवसीय शिक्षण प्रशिक्षण शिविर का शनिवार को समापन हुआ।

 शिविर प्रभारी विशम्भरदयाल मीना ने शिविर में सीखे गुर का उपयोग करने की बात कही। आरपी हंसराम गुर्जर, शिवहरी मीना, विजयसिंह गुर्जर आदि ने भी विचार व्यक्त किए। सिकराय में तीसरी बार शिविर स्थल बदलकर अब मंूडियाखेडा के अम्बेडकर छात्रावास रखा गया है।


Praveen Singh

About Praveen Singh -

Author Description:

Subscribe to this Blog via Email :