अजमेर.राज्य सरकार की हरी झंडी मिलने पर राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड इस वर्ष रीट का आयोजन करा सकता है। बोर्ड अपनी ओर से तैयारी कर रहा है। बोर्ड ने राज्य सरकार को भी पत्र लिखा है। रीट का अंतिम बार आयोजन 7 फरवरी 2016 को किया गया था। यह रीट 2015 के नाम से आयोजित हुई थी।
इस पात्रता परीक्षा में प्रदेश के करीब पौने नौ लाख अभ्यर्थी प्रविष्ट हुए थे। इसके बाद रीट का आयोजन अब तक नहीं हो सका है। बोर्ड अध्यक्ष प्रो. बीएल चौधरी ने संकेत दिए हैं कि इस वर्ष रीट का आयोजन हो सकता है। बोर्ड ने सरकार को पत्र में लिखा है कि दिसंबर तक इसका आयोजन करा लिया जाए।
गर्ग के समय दो बार हुई थी आरटेट
बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष डॉ. सुभाष गर्ग के कार्यकाल में बोर्ड ने दो बार आरटेट का आयोजन 2011 2012 में किया था। इसके बाद 2013 में राज्य में सरकार बदलने पर आरटेट नहीं हो सका था। बाद में 2015 में राज्य सरकार ने आरटेट के स्थान पर रीट कराने का फैसला लिया। रीट 2015 का आयोजन बोर्ड ने फरवरी 2016 में किया था।
अक्टूबर से पहले चाहते हैं बोर्ड अध्यक्ष
इधर प्रो. बीएल चौधरी का कार्यकाल इस वर्ष अक्टूबर में पूरा हो रहा है। प्रो. चौधरी की मंशा भी है कि राज्य सरकार रीट का आयोजन इससे पूर्व ही करा ले। वे अपने कार्यकाल में दूसरी बार रीट का आयोजन कराना चाहते हैं।
रीट को लेकर बोर्ड ने राज्य सरकार को पत्र भेजा है। इस साल में रीट के आयोजन की संभावना है। प्रो.बीएल चौधरी, अध्यक्ष, राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड, अजमेर