Sunday, May 14, 2017

Praveen Singh

उदयपुर: दसवीं बोर्ड का परिणाम बेहतर रहने की उम्मीद, परिणाम सुधार के लिए किए गए ये अतिरिक्त प्रयास



उदयपुर .

इस बार कक्षा 10 के विद्यार्थियों के परिणाम में सुधार के लिए जिला प्रशासन और शिक्षा विभाग ने जमकर कसरत की। जानकारों का मानना है कि 10वीं बोर्ड का परिणाम इस बार पहले से बेहतर होगा। इसके लिए तत्कालीन जिला कलक्टर रोहित गुप्ता के नेतृत्व में प्री बोर्ड परीक्षा पैटर्न पर 5 बार कक्षा 10 के विद्यार्थियों का मूल्यांकन किया गया।

साथ ही पहली बार में जिन स्कूलों का परिणाम कम रहा, उनकी मॉनिटरिंग की गई और परिणाम सुधार के लिए अतिरिक्त प्रयास किए गए। साथ ही उनके संस्था प्रधानों को भी परिणाम सुधार के लिए पाबंद किया गया। इतना ही नहीं समान परीक्षा की तरह इन परीक्षाओं के भी पेपर बनवाए गए। इसके मॉनिटरिंग में शिक्षा विभाग के अलावा भी दूसरे विभाग के प्रशासनिक अधिकारियों को जिम्मेदारी दी गई।

इस बार 10वीं बोर्ड परीक्षा के परिणाम सुधारने के लिए प्री बोर्ड परीक्षा पैटर्न पर विद्यार्थियों का लिखित मूल्यांकन किया गया। इससे परिणाम में अपेक्षित सुधार की संभावना है।

शिवजी गौड़, जिला शिक्षा अधिकारी, मा.शि. 

Praveen Singh

About Praveen Singh -

Author Description:

Subscribe to this Blog via Email :