Monday, May 22, 2017

Praveen Singh

आधार कार्ड से विद्यार्थियों की पहचान, नीट जैसी सख्ती नहीं

अजमेर| मद्रासआईआईटी द्वारा देश के विभिन्न आईआईटीज में प्रवेश के लिए रविवार को संयुक्त प्रवेश परीक्षा जेईई एडवांस्ड 2017 का आयोजन शांतिपूर्वक संपन्न हुआ। विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। जेईई एडवांस्ड में नीट 2017 जैसी सख्ती नहीं दिखी, हां आधार कार्ड से ही पहचान की गई। इससे विद्यार्थियों को राहत मिली।

जेईई एडवांस्ड परीक्षा देने के लिए अजमेर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों के साथ ही कोटा, जोधपुर, नागौर, पाली, टोंक समेत विभिन्न जिलों के विद्यार्थी पहुंचे। सुबह 7 बजे से ही परीक्षा केंद्रों पर विद्यार्थियों उनके अभिभावकों की भीड़ जमा थी। करीब 7.45 बजे से विद्यार्थियों को परीक्षा केंद्रों में अंदर लेना शुरू कर दिया गया। प्रारंभ में लंबी कतारें केंद्रों के बाहर लगी नजर आई। विद्यार्थियों को मोबाइल फोन और बैग आदि बाहर रखने के लिए पहले ही निर्देशित कर दिया गया।

इसलिए नहीं हुई परेशानी

परीक्षादेने पहुंचे छात्र पहले से ही सैंडल चप्पल पहने पहुंचे। हाफ आस्तीन के शर्ट टी शर्ट पहने थे। लड़कियों ने भी गाइड लाइन का पूरा पालन किया। ऐसे में परीक्षा केंद्रों पर नीट जैसी सख्ती नजर नहीं आई। हैंड मेटल डिटेक्टर से भी जांच नहीं की गई।

आधारवेरिफाइड की सील के बाद ही प्रवेश

सभीविद्यार्थियों से परीक्षा केंद्रों पर आधार कार्ड मांगा गया। आधार कार्ड के माध्यम से ही संबंधित परीक्षार्थी की पहचान की गई। आधार कार्ड का डाटा ऑनलाइन मिलाया गया और छात्र-छात्रा के एडमिट कार्ड पर आधार वेरिफाइड की सील लगाई गई। इस सील के बाद ही परीक्षार्थी को परीक्षा हॉल में प्रवेश दिया गया। इस प्रक्रिया को देखते हुए ही विद्यार्थियों काे समय से काफी पूर्व परीक्षा केंद्रों पर पहुंचने के निर्देश दिए गए थे। 

Praveen Singh

About Praveen Singh -

Author Description:

Subscribe to this Blog via Email :