Tuesday, May 2, 2017

Praveen Singh

नौ छात्रों का आईआईटी मैन परीक्षा में चयन

karauli

हिण्डौनसिटी ञ्च पत्रिका. स्थानीय केशव विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक स्कूल के नौ छात्र-छात्राओं ने  आईआईटी की मैन परीक्षा में सफलता प्राप्त की है। छात्र रजनेश कुमार ने एसटी वर्ग में अखिल भारतीय स्तर पर 54वी रैंक प्राप्त की है। स्कूल के निदेशक ओमप्रकाश गौतम ने बताया कि 17 छात्राओं ने आईआईटी मैन की परीक्षा दी, जिसमें से नौ छात्राओं ने सफलता प्राप्त की है।

सफल विद्यार्थियों में रजनेश कुमार मीणा, अभिषेक शर्मा, भारती मंगल, सचिन व्यास, सविता सोलंकी, विनय कुमार, सीमा कुमारी, सौरभ तथा राहुल सिंह शामिल थे।

इधर स्कूल के प्रधानाचार्य रामसिंह भारद्वाज, व्याख्याता कुश कुमार डागुर, संतोष गुप्ता, राम चौधरी, हनुमान दास तथा हेमसिंह ने छात्रों की सफलता पर खुशी जताई है। 

Praveen Singh

About Praveen Singh -

Author Description:

Subscribe to this Blog via Email :