बीकानेर | ग्रीष्मावकाशमें प्रस्तावित आवासीय टीचर्स ट्रेनिंग कैम्पों का विरोध जारी है। विभिन्न शिक्षक संगठन भीषण गर्मी में होने वाले इन आवासीय शिविरों के विरोध में संघर्षरत हैं। शिक्षकों ने चेतावनी दी है कि यदि सरकार ने अपना फैसला नहीं बदला तो 15 मई से शुरू होने वाले कैम्पों का बहिष्कार करेंगे।
महासंघ (एकीकृत) के जिलाध्यक्ष भंवर पुरोहित के नेतृत्व में प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय मे निदेशक की अनुपस्थिति में सहायक निदेशक से मिले। प्रतिनिधि मंडल ने कहा कि आवासीय शिविर में शिक्षकों को बेवजह पेरशानी होगी। लिहाजा कैम्पों को गैरआवासीय किया जाए। उन्होंने प्रबोधकों की मांगों का 10 सूत्री ज्ञापन भी सौंपा। वहीं शिक्षक संघ राष्ट्रीय के पदाधिकारियों ने शिक्षा निदेशालय पर विरोध-प्रदर्शन कर कैम्पों को गैरआवासीय करने की मांग रखी। प्रदेश मंत्री रवि आचार्य और मंडल संयुक्त मंत्री ओमप्रकाश के नेतृत्व में प्रतिनिधि मंडल ने माध्यमिक और प्रारंभिक शिक्षा के अधिकारियों को अलग-अलग ज्ञापन देकर शिविर गैर आवासीय करवाने की मांग की।
रवि आचार्य ने कहा कि गर्मी में पर्याप्त आवासीय सुविधाओं के अभाव में ट्रेनिंग कैम्प केवल औपचारिकता पूर्ण बनकर रह जाएंगे। शिक्षक संघ प्रगतिशील के पदाधिकारियों ने संयुक्त निदेशक विजय शंकर आचार्य प्रारंभिक शिक्षा निदेशक के निजी सचिव को इस संबंध में ज्ञापन सौंपा।