अजमेर.
वरिष्ठ अध्यापक (माध्यमिक शिक्षा) भर्ती परीक्षा-2016 की विषयवार परीक्षाएं 28 जून से होगी। राजस्थान लोक सेवा आयोग ने परीक्षा कार्यक्रम घोषित कर दिया है। आठ विषयों की परीक्षाएं होनी हैं। एक दिन में दो पारियों में दो-दो विषयों की परीक्षाएं होंगी। उर्दू व पंजाबी विषय की परीक्षाएं ऑनलाइन जबकि शेष छह विषयों की ऑफ लाइन ली जाएंगी।
आयोग अध्यक्ष डॉ. ललित के. पंवार ने बताया कि आयोग के प्रयास थे कि सभी परीक्षाएं ऑनलाइन ली जाएं ताकि निष्पक्षता व पारदर्शिता से परीक्षाएं कराई जा सके लेकिन कुछ विषयों में अभ्यर्थियों की संख्या का आंकड़ा दो से तीन लाख से अधिक जा पहुंचा है।
एेसे में प्रदेश में कहीं भी 25 हजार से अधिक कम्प्यूटर उपलब्ध नहीं हैं। फिर भी परीक्षाएं ऑनलाइन लेने का प्रयास किया जाता तो कई चरणों में लेनी पड़ती। साथ ही परीक्षार्थियों की कम्प्यूटर को लेकर व विषयों के अनुरूप विषमताएं व शिकायतें आने की संभावनाएं रहती। एेसे में आयोग ने जिन विषयों में कम अभ्यर्थी थे उनकी परीक्षा ऑनलाइन व शेष की परीक्षाएं ऑफ लाइन करने का निर्णय किया है।
परीक्षा कार्यक्रम
ऑनलाइन परीक्षा : 28 जून 2017विषय समय अभ्यर्थीउर्दू सुबह 9 से 11.30 बजे तक 7469पंजाबी दोपहर 3 से 5.30 बजे तक 3242
ऑफ लाइन परीक्षा : 30 जून 2017
विषय समय अभ्यर्थी
गणित सुबह 9 से 11.30 बजे तक 37063
संस्कृत दोपहर 3 से 5.30 बजे तक 1 लाख 31 हजार 586
1 जुलाई 2017
विज्ञान सुबह 9 से 11.30 बजे तक 64 हजार 711
हिंदी दोपहर 3 से 5.30 बजे तक 2 लाख 52 हजार 851
2 जुलाई 2017
अंग्रेजी सुबह 9 से 11.30 बजे तक 59 हजार 225
सामाजिक विज्ञान दोपहर 3 से 5.30 बजे तक 3 लाख 37 हजार 806